कोचीन के प्रकाश मुत्थुस्वामी और बेंगलुरु के सन्तोष कुमार की जोड़ी ने जीती द ताज कार रैली
नीरव मेहता व सुबीर राय की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही
आगरा के चालकों के वर्ग में एचएस सिंधु व तपेश प्रथम
महिला वर्ग में रीना व कशिश की जोड़ी पहले स्थान पर
आगरा, 01 मई। कोचीन के प्रकाश मुत्थुस्वामी और बेंगलुरु के सन्तोष कुमार की जोड़ी ने यहां तीन दिन चली द ताज कार रैली जीत ली। उन्हें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। कोलकाता के नीरव मेहता व सुबीर राय की जोड़ी ने दूसरे स्थान पर रहते हुए पचास हजार रुपये का और कोलकाता के ही सोनल राय व शैलेंद्र सिंह की जोड़ी ने तीसरे स्थान पर रहते हुए पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार जीता।
महिला वर्ग में रीना व कशिश की जोड़ी पहले और क्षमता व अनमोल की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही।
आगरा के चालकों के वर्ग में एच एस सिंधु व तपेश प्रथम रहे। दूसरा स्थान रजनीश खंडेलवाल व अशियन कुमार की जोड़ी ने जीता। तीन अन्य कैटेगरी में भी पुरस्कार दिये गए।
रेली में विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए नगर आयुक्त निखिल फुंडे, एयर कमोडोर एसके वर्मा, बिन्दु नन्दा, कमिश्नर अमित गुप्ता विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में गरिमा अवतार भी मौजूद रहीं, जो कि एक्स्ट्रीम रायली ड्राइवर व इंस्टाग्राम इन्फ्लूएन्सर हैं।
मोटर स्पोर्टस क्लब की ओर से हरविजय वाहिया, राजीव गुप्ता, प्रशान्त जैन, अमित मित्तल, राम मोहन कपूर, अर्पित अग्रवाल, आरपी सिंह, हेमन्त जैन, करन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व आज सुबह तीसरे दिन ताज कार रैली प्रातः छह बजे होटल क्लार्क्स शिराज से प्रारम्भ होकर बिचपुरी, शाास्त्रीपुरम, कठवारी, रायपुर अहीर, कीठम, मई, बाकलपुर फरह, धाना खेमा, जुरावई, अछनेरा, मिढ़ाकुर, रायभा, दौलताबाद, माया बास, किरावली होती हुई वापस होटल पहुंची। आज की रैली में ऑफ रोडिंग कल की अपेक्षा कम थी, आज गाड़ियाँ कच्चे-पक्के मिश्रित मार्ग पर चलीं और सभी प्रतिभागियों ने इसका भरपूर आनंद उठाया।
Post a Comment
0 Comments