श्याम बाबा निकले नगर भ्रमण पर, झांकियों के साथ निकली शाेभायात्रा का जगह-जगह स्वागत
आगरा, 05 मार्च। श्रीश्याम फाल्गुन शाेभायात्रा में बुधवार को आस्था और उमंग का संगम दिखाई दिया। पूरे मार्ग पर बड़ी संख्या में महिलाएं, युवक युवतियां धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे।
श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित शाेभायात्रा का शुभारंभ रावत पाड़ा से मेयर हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल और अन्य पदाधिकारियों ने श्याम बाबा के डोले की आरती उतार कर किया।
शाेभायात्रा में प्रथम पूज्य गणेश, ठाकुर जी की होली उत्सव, लक्ष्मी नारायण, हनुमान, सालासर बालाजी, शक्ति रथ, अघौरी, नंदी रथ, महाकाल झांकी, गायत्री माता, सूर्य देव, बैल गाड़ी, काली का अखाड़ा, कैला देवी, महालक्ष्मी आदि झांकियों के बाद श्याम बाबा का डोला निकला।
सभी झांकियों के मध्य गुलाल−अबीर और इत्र की वर्षा करतीं गाड़ियां चल रही थीं। शाेभायात्रा में शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की। शाेभायात्रा का मार्ग में कई स्थानों पर स्वागत किया गया।
मंदिर में श्याम बाबा का फूल और मेवा से दिव्य श्रंगार किया गायबऔर छप्पन भाेग सजाए गए। व्यवस्थाएं हेमेंद्र अग्रवाल, दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास गोयल, मुरारी लाल, अजय गर्ग, संजय अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, अमित गोयल आदि ने संभाली।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments