Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 06 मार्च। जीव की हर समस्या का समाधान श्रीमद् भागवत की कथा के श्रवण मात्र से मिल जाता है। नर को नारयण प्राप्ति का सुगम और सहज मार्ग परम पवित्र ग्रंथ में बताया गया है। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन ज्ञान, वैराग्य और भक्ति पर यह उपदेश दिया कथा व्यास युवाचार्य अभिषेक भाईजी ने।
बुधवार से दयालबाग स्थित श्रीबालाजी धाम आश्रम में दिव्य श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। कथा से पूर्व 151 कलशों के साथ यात्रा निकाली गयी।
पदयात्रा करते भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए अरविंद जी महाराज एवं युवाचार्य अभिषेक भाई चल रहे थे। मुख्य यजमान कुंजी चौहान सिर पर पवित्र ग्रंथ को लेकर चल रही थीं।
कलश यात्रा के बाद प्रथम दिन कथा का महात्म्य हुआ। जिसमें कथा व्यास अभिषेक भाईजी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा भाैतिक जीवन में रहते हुए कैसे आध्यात्म के मार्ग पर चला जाए ये ज्ञान कराती है। एक गृहस्थ यदि सात्विक बनेगा तो उसका पूरा परिवार भी उसी मार्ग पर आगे बढ़ेगा, यदि परिवार सत मार्ग पर चलेगा तो समाज को भी वही दिशा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि भाैतिक जीवन की सभी समस्याओं का निदान कथा में मिलता है। यदि आमजन उसका अंश मात्र भी जीवन में उतार ले तो सद्गति को प्राप्त हो सकता है।
श्रीबालाजी धाम आश्रम के संस्थापक अरविंद जी महाराज ने बताया प्रतिवर्ष आश्रम में वार्षिकोत्सव के रूप में श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव मनाया जाता है। 10 मार्च को महोत्सव के अंतर्गत बृज की फूलों की होली होगी और 11 मार्च को कथा विश्राम के पश्चात प्रसादी एवं भंडारा होगा। कलश यात्रा में सुरेश चन्द गर्ग, ललिता, नेहा, रेखा, सीमा, शशि, नम्रता, चित्रा, मृदुला रायजादा, शालिनी, पार्षद भरत शर्मा, अवधेश पचौरी, अनूप अग्रवाल, एएन रायजादा, राजकुमार, अशोक सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
______________________________________
आगरा, 06 मार्च। आगरा कॉलेज की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा कैरियर लॉंचर इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों हेतु कम्युनिकेशन स्किल्स एंड वोकैबलरी बिल्डिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में सुमति खुराना ने विद्यार्थियों को इंग्लिश कम्युनिकेशन बेहतर बनाने एवं वोकैबलरी में वृद्धि करने के लिए प्रैक्टिकल टिप्स सुझाए। अंग्रेजी एक ग्लोबल लैंग्वेज के रूप में प्रचलित होने के कारण विद्यार्थियों के लिए बेहतर कैरियर विकल्प चुनने का मार्ग खोलती है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ सुनीता गुप्ता, संचालन डॉ शादां जाफरी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरविंद गुप्ता ने किया। डॉ रचना सिंह ,डॉ आशीष कुमार, डा अंशु चौहान, डॉ नीरा शर्मा, डॉ दीपाली सिंह, डॉ आशीष तेजस्वी, डॉ चंद्रवीर सिंह, डॉ सुनीता दि्वेदी, डॉ अनुराग पालीवाल, डॉ राज सक्सेना, डा रूपेश, डॉ आनंद, डॉ राहुल मिश्रा, डॉ वीपी सिंह आदि उल्लेखनीय रूप से उपस्थित रहे।
______________________________________
आगरा, 06 मार्च। भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने विधान सभा में आगरा के जूता उद्योग को सरकार के और प्रोत्साहन की मांग करते हुए यहां पर्यटन के लिहाज से इन्फ्रास्ट्रक्चर में और सुधार पर भी जोर दिया। उन्होंने आगरा में कुछ और नये मेट्रो कॊरिडोर की मांग भी उठाई।
बजट पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि आगरा का जूता उद्योग जबर्दस्त चल रहा है। इसे सरकार की ओर से और प्रोत्साहन मिले तो यह इंटरनेशनल स्तर पर छा सकता है। उन्होंने कहा कि आगरा पर्यटन का भी प्रमुख केंद्र है। सरकार की ओर से पर्यटन विकास के लिए बहुत सारे काम किए गए हैं, लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिशा में अभी और भी बहुत काम किए जाने की जरूरत है।
खंडलेलवाल ने आगरा में मेट्रो रेल के दो कॊरिडोर पर काम शुरू कराने के लिए सरकार का आभार जताया तथा कहा कि आगरा के विस्तार को देखते हुए कुछ और नये मेट्रो रेल कोरिडोर विकसित किए जाएं।
______________________________________
आगरा, 06 मार्च। आने वाले त्योहार के सीजन में खाद्य सुरक्षा के महत्व को समझते हुए खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े व्यापारियों और उद्यमियों ने सभी मानकों पर खरा उतरने की संकल्पबद्धता ली और जीएसटी के विभिन्न मापदंडों की गंभीरता को समझा।
बुधवार को चैंबर आफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने वित्तीय वर्ष 2024−25 की 12 वीं कार्यकारिणी बैठक आयोजित की। अध्यक्ष राजकुमार भगत ने कहा कि संस्था लगातार जिले में फूड पार्क की स्थापना को प्रयासरत है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास और विस्तार पर कार्य हो सके इसके लिए लगातार कार्य योजनाएं बनायी जा रही हैं। एसोसिएशन आगामी वित्तीय वर्ष में फूड फेयर लगाने की तैयारी कर रही है। आयोजन में आगरा मंडल के आसपास के सभी खाद्य उद्योगों की प्रदर्शनी लगेगी, ताकि छोटे बड़े हर उत्पाद की ब्रांडिंग और विक्रय करने की कार्य योजना प्रस्तुत प्रदर्शनी के माध्यम से हो सके।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा के नियमों एवं मानकों के पक्ष को रखते हुए कहा कि मिष्ठान− नमकीन आदि के साथ आम जनता त्योहार की खुशियां मनाती है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने खाद्य सुरक्षा मानकों की गंभीरता को लेकर व्यापारियों को जागरुक किया।
इससे पूर्व बैठक का प्रारंभ शशांक त्रिपाठी, राजेश अग्रवाल, राजकुमार भगत, अनुज सिंघल, ऋषि अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नितिन गोयल, आशीष गर्ग, राजेश गोयल ने किया।
_____________________________________
आगरा, 06 मार्च। जनपद में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित हो रहे 100 दिवसीय सघन टीबी जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को क्यूब हाईवे रूट्स फाउंडेशन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिचपुरी की टीबी यूनिट पर 50 टीबी मरीजों को गोद लिया गया और गोद लिए गए सभी टीबी मरीजों को सीएचसी बिचपुरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजवीर सिंह, क्यूब रूट्स फाउंडेशन के सहायक प्रबंधक आशीष चौधरी और डीपीपीएमसी कमल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से पोषण पोटली का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में टीबी के मरीजों को नियमित दवा का सेवन करने, मास्क लगाने के के बारे में जानकारी देते हुए लाभों के बारे में टिप्स दिए गए और परिवार के अन्य सदस्यों को टीबी से बचाव करने के बारे में जानकारी दी गई ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उपचार के दौरान टीबी मरीजों को दवा के साथ-साथ पौष्टिक आहार और भावात्मक सहयोग देना जरूरी हैं । टीबी मरीजों को भावनात्मक सहयोग देने से उनकी ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। फाउंडेशन की ओर से उपचार के दौरान तक टीबी के मरीजों को एक महीने का राशन दिया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि टीबी की दवा के साथ पोषण का भी ध्यान रखना चाहिए।
______________________________________
आगरा, 06 मार्च। विभव कैपिटल के शलब गुप्ता विभव व उनकी पत्नी ईशा गुप्ता को एएमएफआई द्वारा प्रारंभ किए गए 'पार्टनर्स इन एक्सीलेंस' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें विगत एक मार्च को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में बंधन म्युचुअल फंड के सीईओ विशाल कपूर व ओल्ड ब्रिज असेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ रुचि पांडे द्वारा प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल थे।
कार्यक्रम में ओलंपिक मेडलिस्ट और वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पी.वी. सिंधु व सेल्सफोर्स की चेयरपर्सन और सीईओ पद्मश्री अरुंधति भट्टाचार्या भी उपस्थित थीं।
एसोसिएशन ऑफ़ म्यूचुअल फ़ंड्स इन इंडिया ने कुछ माह पूर्व ने ‘पार्टनर्स इन एक्सीलेंस’ पुरस्कार की घोषणा की थी, जो म्यूचुअल फंड निवेश को बढ़ावा देने में देश के म्यूचुअल फंड वितरकों (MFD) और पंजीकृत निवेश सलाहकारों (RIA) के प्रयासों को मान्यता देने के लिए एक वार्षिक कार्यक्रम है।
कार्यक्रम को सेबी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार, एएमएफआई के चेयरमैन नवनीत मुनोत ने भी संबोधित किया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments