घर के बाहर चार्जिंग में लगे ई-ऑटो में लगी आग

आगरा, 06 मार्च। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर में घर के बाहर चार्जिंग पर लगे ई-ऑटो में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते पूरा ऑटो जलकर खाक हो गया। 
सुशील नगर निवासी दिलीप कुमार पुत्र सुंदर सिंह ने अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए विगत जनवरी माह में बजाज कंपनी का ई-ऑटो साढ़े चार लाख रुपये में किश्तों पर खरीदा था। बुधवार रात 11 बजे ऑटो रिक्शा को घर के बाहर खड़ा करके चार्जिंग पर लगाकर वह सो रहे थे। रात 12:15 बजे उनके पड़ोस में रहने वाले संतोष अपने काम से वापस घर आ रहे थे।
ऑटो को आग की लपटों में घिरा देख उन्होंने दिलीप और उनके परिजनों को जगाया। आग देख दिलीप और उनके परिजनो ने पड़ोसियों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग ने उनके ई-ऑटो को जलाकर खाक कर दिया। दिलीप ने गृहस्थी चलाने के लिए नया ऑटो खरीदा था दो माह के भीतर ही आग लग जाने से उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments