प्रभारी मंत्री बोले- छत्रपति शिवाजी म्यूजियम की सभी बाधाएं दूर होंगी, दिसंबर तक लोकार्पण

आगरा, 06 जनवरी। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री तथा जनपद प्रभारी जयवीर सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि ताजमहल के निकट बन रहे छत्रपति शिवाजी म्यूजियम की सभी बाधाएं दूर की जाएंगी और इसी साल दिसंबर तक इसका लोकार्पण कर दिया जायेगा।
जनपद दौरे पर आए प्रभारी मंत्री प्रभारी सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों तथा भारतीय जनता पार्टी के संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात छत्रपति शिवाजी संग्रहालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि संग्रहालय की सभी बाधा जल्द दूर कर, पुनरीक्षित आगणन के प्रस्ताव को शासन स्तर से स्वीकृति कराई जाएगी तथा युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ करा दिसंबर तक एक नई उपलब्धि मिलेगी।
जयवीर सिंह ने संग्रहालय के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि उक्त भवन, नवीन प्री-कास्ट तकनीकी पर निर्मित किया जा रहा था लेकिन निर्माणाधीन भवन में कुछ क्रैक आजाने पर कार्य अवरुद्ध हो गया। पूर्व निर्माण एजेंसी टाटा कंसल्टेंसी द्वारा आर्बिटेशन हेतु अपील की गई है उक्त एजेंसी से उच्च स्तर पर वार्ता की गई है जल्द ही समाधान हो जाएगा।
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में नवीन सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर,  विधायक छोटेलाल वर्मा, चौ. बाबूलाल, पक्षालिका सिंह, डॉ जीएस धर्मेश, भगवान सिंह कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे, पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी, सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments