धर्मस्थल में चोरी, धार्मिक ग्रंथ जले मिले

आगरा, 16 जनवरी। थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी में स्थित इस्लामनगर के एक धर्मस्थल में किसी असामाजिक तत्व ने सामान चोरी किया और कुछ धार्मिक ग्रंथ जला दिए। वारदात का सुबह जगार होने पर पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मस्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया में सुबह होते ही हंगामा हो गया। फजर की नमाज अदा करने पहुंचे अकीदतमंदो जब मस्जिद के भीतर दाखिल हुए तो धार्मिक ग्रंथ के जले हिस्‍से देखे। इमाम साहब से पूछताछ की तो उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 
इस्लाम नगर टेढ़ी बगिया मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, लेकिन मुस्लिम आबादी अधिक है। इस वजह से यहां कई मस्जिदें बनी हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जिस मस्जिद में आगजनी हुई है, उसे तीसरी मस्जिद या गड्ढे वाली मस्जिद कहकर पुकारा जाता है। मस्जिद का गेट 24 घंटे खुला रहता है। कोई भी आ जा सकता है। जब ये घटना हुई तो इमाम साहब मस्जिद के ऊपर बने कमरे में सो रहे थे।
मौके पर पहुंचे एसीपी छत्ता सर्किल हेमंत कुमार ने मीडिया को बताया कि मस्जिद से कुछ सामान चोरी हुआ है। धार्मिक ग्रंथ जले हुए मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments