ग्लैमर लाइव फिल्म्स की काव्य धारा में कवियों ने बांधा समां
आगरा, 20 जनवरी। ग्लैमर लाइव फिल्म्स के सोमवार को होटल भावना क्लार्क में हुए 8वें काव्य धारा कार्यक्रम में कवियों ने करीब चार घंटे तकश्रोताओं को काव्य रस में डुबोए रखा।
जयपुर से आई कवयित्री सपना सोनी ने पहली बार में ही समाँ बांध दिया-
तुमको लेकर एक किताब लिखूँगी मैं,
जो अबतक देखे है ख्वाब लिखूँगी मैं।
इसके बाद कवि विनोद पल ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की- आपके लिए चंद कतरे लहू के लाया हूँ
मुरझा गया हूँ पर फूल खुशबू के लाया हूँ
और आपको तालियां बजानी ही होंगी,
मैं घर से पत्नी के पांव छू के आया हूँ।
कवयित्री पल्लवी त्रिपाठी ने अपनी भावनाएं यूं व्यक्त की-
जय जय शम्भू अविनाशी की.......
जीवन का सार सकल तुमसे,
सब अतल वितल भूतल तुमसे
तुम से बनकर तुम में मिलना,
अद्भुत माया सन्यासी की
भारद्वाज अश्क ने अपनी रचनाओं में कहा -
हवाओं में बहने की फ़ितरत हो जिनकी
उन्हें फिर महल भी लगे क़ैदख़ाना
आगरा के युवा कवि ईशान देव ने शब्दों को कुछ इस तरह आवाज दी -
सिंह सी जवानियां जो सुप्त सी पड़ी है बोलो
सुप्त सी जवानियां जगाने कौन आएगा।
जो भी है तकरार की बातें दिल से सभी भुला देंगे
पाक से दुल्हन आते ही सारा कश्मीर सजा देंगे
और सुन ले पाकिस्तान प्यार का यही रास्ता बाकी है,
तुम अच्छी सी लड़की देखो हम राहुल गांधी ब्याह देंगे।
जाने माने कवि दिनेश रघुवंशी भी लोगों के दिलों को झकझोरा -
जो रिश्ते प्यार से सीचें सदा वो लहलआएगे
दुखों में रोयेंगे मिलकर सुखों में मुस्कुराएगे
मेरे जोड़े हुए पैसे भले ना काम आए पर
मेरे जोड़े हुए रिश्ते तो मेरे काम आएंगे।
इससे पहले माँ शारदे के समक्ष मुख्य अतिथि पूरन डावर अध्यक्ष एफमेक, राजेंद्र सचदेवा अध्यक्ष ह्यूमन ड्यूटीज फाउंडेशन, फ़िरोज़ाबाद आर्डिनेंस फैक्ट्री के जी एम अमित सिंह आई ओ एस, साधना भार्गव समाजसेवी फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिन्हा ने किया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments