सुबह-सुबह हुई मुठभेड़: नेमिनाथ मेडिकल कॉलेज के मैनेजर के घर चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

आगरा, 18 जनवरी। ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी और नेमिनाथ मेडिकल कॉलेज के मैनेजर के घर से कैश और ज्वैलरी सहित 30 लाख की चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार की तड़के पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। बदमाशों के फायरिंग करने पर पुलिस ने जवाबी फायर किया। बदमाश इटावा के हिस्ट्रीशीटर अभिषेक के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने अभिषेक के साथ ही अंशु ठाकुर और रजत को भी गिरफ्तार कर लिया। अभिषेक के खिलाफ दस मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों से तीन लाख का कैश जब्त किया है।
बता दें कि ट्रांस यमुना कॉलोनी ए ब्लॉक में नेमिनाथ होम्योपैथी कॉलेज में मैनेजर सुबोध सुदान परिवार के साथ रहते हैं। उनके साले के घर दिल्ली में लोहड़ी का कार्यक्रम था उसमें शामिल होने के लिए 12 जनवरी की रात को सुबोध और उनकी पत्नी गए थे।घर में सीसीटीवी लगे हुए थे और सीसीटीवी का एक्सेस मोबाइल पर था। 13 जनवरी की सुबह उन्होंने अपने मोबाइल पर सीसीटीवी चेक किए तो सीढ़ियों पर बैग रखा हुआ था उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी, वे घर में दीवार के सहारे अंदर गए तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। ज्वैलरी और कैश सहित बदमाश 30 लाख की चोरी कर फरार हो गए थे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments