पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम के घर से कैश चुराकर भागे नौकर को ऑटो गैंग ने लूट लिया, पुलिस ने किया दोनों वारदातों का खुलासा

आगरा, 16 जनवरी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम के घर से एक लाख की नकदी चोरी करके भागे नौकर को ऑटो रिक्शा गैंग ने लूट लिया। एत्माउद्दौला थाना पुलिस ने न केवल ऑटो गैंग को पकड़ कर रकम बरामद कर ली, बल्कि नौकर को भी गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोहामंडी थाना क्षेत्र की न्यू राजामंडी कालोनी के निवासी पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम के घर पर रमन नामक नौकर काम करता था। विगत 24 दिसंबर को ही वह नौकरी पर आया था। 13 जनवरी को कर्दम परिवार लोहड़ी के पर्व पर कार्यक्रम में व्यस्त था। इसी दौरान रमन ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से एक लाख रुपये चोरी कर लिए और भाग निकला।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक के घर से चुराई नकदी से रमन ने पहले तो शराब की एक महंगी बोतल खरीदी फिर पंद्रह हजार रुपये कीमत का नया मोबाइल फोन भी खरीदा। शराब पीने के बाद वह वाटर वर्क्स चौराहे के निकट पहुंचा था। उसने वॉटर वर्क्स से रामबाग के लिए ऑटो रिक्शा किया। रामबाग पर ऑटो गैंग ने उसके पास बचे चोरी के 75 हजार रुपये लूट लिए। रमन ने पुलिस को अपने साथ हुई लूट की सूचना दी। लूट की सूचना पर एत्माउद्दौला थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए लुटेरों को भी पकड़ लिया।
इस बीच मीडिया में लूट की खबर के साथ रमन का फोटो देखकर पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम ने इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे से संपर्क कर बताया कि वह उनके घर से एक लाख रुपये नकद चुराकर भागा है।
इस जानकारी के बाद इंस्पेक्टर ने रमन को यह कहकर थाने बुलाया कि लुटेरे पकड़े गए हैं, वह थाने आकर अपने पैसे ले जाए। इंसपेक्टर ने यह भी कहा कि लूट की वारदात खुलने की खुशी में आपको पांच किलो मिठाई भी देंगे। पुलिस को अच्छे तरीके से बात करते रमन तुरंत थाने आ गया। इधर पुलिस ने पूर्व विधायक आजाद कुमार कर्दम के परिजनों को बुला लिया। पूर्व विधायक के परिवार ने रमन की पहचान कर ली। रमन को लोहामंडी थाना पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है। वहां से उसे जेल भेजा जाएगा। 
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments