Agra News: खबरें आगरा की......

रुक्मणी विवाह का वर्णन
आगरा, 05 जनवरी। श्री महाशक्ति दुर्गा मंदिर रोशन विहार पार्क में चल रही श्री मद भागवत सप्ताह के छठवें दिन रविवार को आचार्य अखिलेश कृष्ण शास्त्री ने रुक्मणी विवाह का वर्णन किया।
कथा के रसास्वादन से पूरा पंडाल आनंदमय और भाव विभोर था। आसपास की कॉलोनी और स्थानीय लोगों ने कथा का श्रवण करते हुए राधे-राधे और जय श्री श्री कृष्ण हाथ उठाकर नाम का उच्चारण किया। रुक्मणी विवाह की झांकी भी निकाली गई।
इस दौरान सुशील कुमार, देव्याँश सोमवंशी, हरेंद्र परमार, प्रधुम्न, हरेश वर्मा, रवि, अमित, दीप्ति, विमलेश, रेनू, उमा, प्रेरणा, कमलेश, तनु, बबली, नीलम शर्मा, पंकज शर्मा, अजय शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
________________________________________
सीएलसी नगर निगम द्वारा 500 कंबलों का वितरण 
आगरा, 05 जनवरी। सीएलसी नगर निगम द्वारा राजा मंडी रैन बसेरा पर शनिवार की सायं स्वयं सहायता समूह की ज़रूरतमंद महिलाओं, निराश्रित, बेसहारा एवं ग़रीब महिलाओं को लगभग 500 कंबलों का वितरण किया गया। इसके साथ साथ उनको नए साल का कैलेंडर डायरी भी दी गई।
सीएलसी नगर निगम द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए चलाए जा रहे केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई । 
कार्यक्रम संयोजक राकेश शुक्ला ने बताया कि सी एल सी नगर निगम ,महामना मालवीय मिशन  आगरा संभाग एवं सहकार भारती आगरा मंडल द्वारा नव आंग्ल वर्ष एक जनवरी से यह कंबल वितरण कार्यक्रम जगह जगह किया जा रहा है इसकी समाप्ति 14 जनवरी मकर संक्राति के दिन कंबल एवं प्रसाद वितरण करने के उपरांत समाप्त होगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूरन डाबर वरिष्ठ समाजसेवी, आनंद विभाग प्रचारक, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
________________________________________
आप्टा चुने गए पदाधिकारी
आगरा, 05 जनवरी। आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसियेशन (आप्टा) की नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित, महासचिव मुकेश मिरचंदानी, सचिव नितिन मित्तल, उपाध्यक्ष अनिल रजवानी, राजकुमार गुप्ता ,नीरज शर्मा और उमेश टिन्न्ना, मीडिया प्रभारी दीपक धनकनी और कोषाध्यक्ष वैभव बंसल चुने गए। ये चुनाव संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने संपन्न कराए।
________________________________________
संस्कार भारती ने की काव्य गोष्ठी 
आगरा, 05 जनवरी। संस्कार भारती द्वारा पद्वितीय नमन काव्य गोष्ठी रविवार को नागरी प्रचारिणी सभा पर आयोजित की गई। ब्रज भाषा के वयोवृद्ध कवि बृजबिहारी लाल बिरजू, वरिष्ठ कवि प्रभुदत्त उपाध्याय, नन्द नन्दन गर्ग एवं शुभदा पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया.
गोष्ठी में शुभदा पाण्डेय, बृजबिहारी लाल बिरजू, रामेंद्र कुमार शर्मा "रवि," प्रभुदत्त उपाध्याय, राज बहादुर सिंह राज, डा निशी राज, दीपक श्रीवास्तव, सुधा वर्मा, सीमा शुक्ला रहस्यमयी, प्रकाश गुप्ता बेबाक, प्रेम सिंह धीमसीया, संजय किशोर शर्मा, सुनील किशोर श्रीवास्तव, राम अवतार शर्मा, इंजीनियर हरवीर परमार, राज कुमार जैन, सुधीर कुमार कुलश्रेष्ठ, विनय बंसल, उमा शंकर आचार्य, डा हरवीर सिंह परमार "तांतपुर", उपेन्द्र सिंह चौहान, कामेश मिश्रा सनसनी, योगेश चन्द्र शर्मा "योगी"(एस बी आई), अजय कुमार मिश्रा अजेय, घनश्याम गुप्ता, डा यशोयश, विजया तिवारी, डा रेखा गौतम, डा राजीव शर्मा निष्पृह, सुभाष प्रजापति, कारण, राकेश दिवाकर, डा राजेन्द्र दवे, आयुष्मान दुबे, अवधेश उपाध्याय, सुमन शर्मा, उमाशंकर "आचार्य" , हरिओम यादव "तिरंगा", योगेश शर्मा, पूजा खंडेलवाल प्रीपल, यतेंद्र सिंह सोलंकी, मनोज सिंह लंकेश, रामेंद्र शर्मा रवि, देवदत्त उपाध्याय ने भी काव्यपाठ किया।
________________________________________
साहित्य संगीत संगम ने किया 18 साहित्यिक- सांस्कृतिक प्रतिभाओं का सम्मान
आगरा, 05 जनवरी। साहित्य संगीत संगम संस्था के  42वें सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह में 18 साहित्यिक- सांस्कृतिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। रविवार को होटल ग्रैंड में आयोजित समारोह में छह साधकों को साधना सम्मान एवं 12 साधकों को प्रतिभा प्रशस्ति सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ नीरज स्वरूप रमा वर्मा, सुधीर शर्मा, मोहित कुमार, डॉ असीम आनंद, डॉ शशि गोयल, संजय गुप्त, शरद गुप्त, विनोद महेश्वरी, अरुण डंग, अतुल चौहान, डॉ सुनीता गर्ग, शशिभूषण शिरोमणि, दिनेश श्रीवास्तव डॉ कविता रायजादा, श्रेया, बनर्जी ,कौस्तुभी सक्सेना, कर्नल शिव कुंजरू, चंद्रशेखर शर्मा, हरीश भदोरिया एवं पूजा तोमर, सुशील सरित उपस्थित रहे।
___________________________
श्रीमद्भागवत सप्ताह का पोस्टर विमोचन
आगरा, 05 जनवरी। श्री सद्गुरु सेवक शिष्य भक्त मंडल द्वारा रविवार को संकट मोचन बुर्जी वाला मंदिर, प्रताप नगर में श्रीमद् भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया। इसमें मुख्य यजमान मनोज सिंघल, मनीष अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विजय बंसल, राकेश मित्तल, प्रमोद सिंघल, कृष्ण मुरारी सिंघल, अनूप अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, अमिता अग्रवाल उपस्थित रहे।
आयोजको ने बताया कि यह श्रीमद्भागवत सप्ताह महायज्ञ समाज में धार्मिकता,सद्भावना और आध्यात्मिक जागृति फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कथा का रसपान कराने के लिए कथावाचक गुरुदेव चैतन्य हरि चरत जी महाराज पधार रहे हैं। 
________________________________________
महाकवि नीरज की जन्म शताब्दी पर कवि सम्मेलन कल छह को
आगरा, 05 जनवरी। महाकवि गोपाल दास नीरज के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर महाकवि गोपाल दास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन छह जनवरी को बल्केश्वर में महाकवि नीरज के निवास स्थान पर शाम छह बजे से किया जाएगा।
फाउंडेशन के महासचिव शशांक प्रभाकर ने बताया कि कवि सम्मेलन में देशभर के प्रमुख कवियों और शायरों की भागीदारी होगी। वत्सला प्रभाकर ने बताया कि इस आयोजन में शायर नदीम फारुक (बदायूं), अजातशत्रु (उदयपुर), डॉ. अफजाल मंगलौरी (रुड़की), दिनेश रघुवंशी (फरीदाबाद), डॉ. रक्षेष गौतम (प्रयागराज), गौरी मिश्रा (हल्द्वानी), शरीफ भारती (काशीपुर), गीतकार रामेंद्र मोहन त्रिपाठी (आगरा), राहुल शर्मा (मुरादाबाद), अश्विन प्रताप (काशीपुर) जैसे प्रमुख कवि अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं का मन मोहेंगे।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments