Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 01 जनवरी। आगरा से अहमदाबाद की बंद हुई विमान सेवा 14 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। आगरा से अहमदाबाद के लिए इस उड़ान के लिए 78 सीटर का विमान लगाया गया है। यह फ्लाइट सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। आगरा से यह चौथे महानगर के लिए फ्लाइट शुरू होगी। फिलहाल आगरा से बंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद के सीधे फ्लाइट है।
अहमदाबाद से आगरा के लिए फ्लाइट सुबह 11 बजकर 35 मिनट से उड़ान भरेगी जो कि आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर दो घंटे बाद दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर आ जाएगी। आगरा से दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर अहमदाबाद के लिए फ्लाइट जाएगी और वहां शाम चार बजे तक पहुंच जाएगी। आगरा से अहमदाबाद के लिए इंडिगो एयरलाइंस का किराया 4499 रुपये से शुरू होगा।
________________________________________
शुकदेव जी की कथा का वर्णन
आगरा, 01 जनवरी। महर्षिपुरम के निकट रोशन विहार में चल रही श्री मद भागवत सप्ताह में बुधवार को शुकदेव जी की कथा का वर्णन किया गया।
दोपहर एक बजे से कथा व्यास आचार्य अखिलेश कृष्ण शास्त्री ने भागवत कथा का रसपान कराया। संगीत मंडली के भजनों पर कई बार श्रद्धालुजन झूमते नजर आए। भक्तों ने पूरे समय बड़ी तल्लीनता से भागवत का श्रवण किया।
इस दौरान कविता, वशिका सुनीता, नीलम, अनीता, गुड़िया, विमलेश कविता मित्तल, राधा, पूजा, नुपुर, सनी, अलका, आभा, पूर्णिमा शालिनी, राधा शर्मा के साथ ही हेमन्त शर्मा, ललित शर्मा, सुशील गुप्ता, कमल, डी. केए दुबे, संजय शर्मा, बीके गोयल, महेश गोयल, पंकज शर्मा, बल्देव भटनागर, अनुज शर्मा मौजूद रहे। कथा के मुख्य यजमान प्रमोद शर्मा और आशा शर्मा ने भक्तों से अनुरोध किया कि वे भागवत का आनन्द लें।
________________________________________
युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला
आगरा, 01 जनवरी। ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई से दोस्तों के साथ देर रात न्यू ईयर की पार्टी करने निकले युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोपहर में युवक का शव पुरानी मंडी मार्ग पर पड़ा मिला।
परिजनों के मुताबिक 22 वर्षीय हिमांशु मंगलवार रात दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजन रात भर उसे खोजते रहे। दोपहर में परिजनों के पास पुलिस का फोन पहुंचा। पुलिस ने परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। हिमांशु की लाश देखते ही उसका बड़ा भाई बेसुध हो गया। लोगों ने जैसे तैसे उसे संभाला।
जिस तरह हिमांशु की लाश सड़क पर मिली है। उससे मामला हत्या और हादसे के बीच उलझा हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने हिमांशु के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी हिमांशु की मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।
________________________________________
नववर्ष पर सरस्वती पूजा और काव्य संध्या
आगरा, ताज लिटरेचर क्लब द्वारा बुधवार को ताज लिटरेचर क्लब कार्यालय बेलनगंज पर नव वर्ष की शुरुआत सरस्वती पूजा एवं काव्य संध्या से की गई। इस अवसर पर कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बृजेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, लालाराम तैगोरिया , अध्यक्ष भावना वरदान शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। बाल कवयित्री माही द्वारा शिव तांडव प्रस्तुत किया गया।
उसके पश्चात ब्रजभाषा के वरिष्ठ कवि डॉ राम प्रकाश चतुर्वेदी ने ब्रजभाषा में छंद प्रस्तुत किए। कवि अंगद धारिया , कवयित्री अनुपमा दीक्षित ने भी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में गौरव शर्मा, अलका सिंह शर्मा, अजय कौशल , ओमप्रकाश अग्रवाल, महक, शरद जैन, जगन प्रसाद तेहरिया, प्रमोद उपाध्याय, टोनी फासटर,के लाल, नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन संस्था सुरेश शर्मा ने किया।
________________________________________
वृद्धाश्रम में रह रही वृद्धा का जन्मदिन मनाया रेस्टोरेंट ने
आगरा, 01 जनवरी। सैन्य थीम पर सुसज्जित रेस्तरां बाईसी ब्रिगेड ने अनोखे ढंग से आज नव वर्ष की शुरुआत की। रेस्तरां ने श्री राम लाल वृद्ध आश्रम में विगत पन्द्रह वर्षों रह रही दिल्ली निवासिनी वृद्ध महिला राजरानी गोयल का अपने कर्मचारियों, सामाजिक के प्रतिष्ठित लोगों, रेस्टोरेंट के ग्राहकों के साथ उनका 65वां जन्म दिन मनाया।
वृद्धा राजरानी ने केक काटते हुए कहा कि उनके अपने दो बेटे हैं उनका अच्छा व्यवसाय है। उनके पति का देहावसान के बाद उनके लड़कों के पास उनके लिए खाना नहीं था वह कई कई दिनों तक भूखे रही। तब उन्होंने आगरा के राम लाल वृद्ध आश्रम को अपना आश्रय स्थल बनाया। आज उनका जिस सम्मान व स्नेह के साथ बाईसी बिग्रेड रेस्टोरेंट की ओर से जिस प्रकार से उनका जन्म दिन मनाया उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। उनके यह उदगार सुन सभी उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई।
वरिष्ठ अधिवक्ता विजय पाल सिंह चौहान और ग्रुप कैप्टन जय पाल सिंह चौहान ने कहा कि बाद श्री रामलाल वृद्धाश्रम में आश्रित सभी वृद्धों का जन्मदिन अपने रेस्तरां में इसी धूमधाम से मनाए जाने को संकल्पित हैं। इस अवश्य अवसर पर रामलाल वृद्धाश्रम के शिव प्रसाद शर्मा, सरिता शर्मा भी उपस्थित थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments