Agra News: खबरें आगरा की......

रोशन विहार कॉलोनी में श्रीमद भागवत सप्ताह शुरू 
आगरा, 31 दिसम्बर। रोशन विहार कॉलोनी (महर्षिपुरम) में महाशक्ति दुर्गा मन्दिर एवं साई बाबा मन्दिर के पार्क में श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन मंगलवार से शुरू हो गया। यह भागवत कथा चित्रकूट के आचार्य अखिलेश कृष्ण शास्त्री द्वारा अपनी मण्डली के साथ सुनाई जा रही है।  
आयोजनकर्ता प्रमोद शर्मा के अनुसार प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने पीली पोशाक में मटकी सिर पर रख कर कालोनी का भम्रण किया। भ्रमण में रेखा, वर्षा, रश्मि, अंजना, भावना, एकता, मोहिनी, रीमा, कुरुद, सुरभि, पिंकी, सोनिया, मधु, राधा, विभा, मुन्नी देवी, अंजना, संतोष, मीनू ममता, गोल्डी शामिल रहीं। दोपहर ढाई बजे से भागवत कथा शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे। इनमें महेश गोविल, विक्की, प्रत्युश, मोनू, ऋषभ, विशाल, दिनेश, वी एस गोयल, अजीन, घनश्याम, हरेश, हरीशंकर, संजीव सक्सैना, रवि सक्सैना, राजेश खण्डेलवाल, हरेंद्र, योगेन्द्र, विशन, अरविन्द गुप्ता, बल्देव भटनागर शामिल रहे।
_________________________________
माथुर चतुर्वेदी सभा ने चिकित्सा शिविर लगाया
आगरा, 31 दिसम्बर। श्री माथुर चतुर्वेदी सभा के महिला प्रकोष्ठ द्वारा डॉ. संगीता चतुर्वेदी, इंडियन मीनोपॉज पब्लिक अवेयरनेस सोसाइटी और शूरा बायोटेक के सहयोग से निःशुल्क गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर एवं रजोनिवृत्ति जागरूकता चिकित्सा शिविर सिकंदरा बोदला रोड स्थित द जेल रेस्टोरेंट के बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया।
यहां सीबीसी, ब्लड शुगर आदि ब्लड टेस्ट भी निःशुल्क कराए गए। महिला प्रकोष्ठ की संस्थापक और संयोजक निधि चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर के आयोजन का मूल उद्देश्य गर्भाशय कैंसर, लड़कियों और लड़कों दोनों में टीकाकरण और महिलाओं से संबंधित समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करना था। डॉ. संगीता, डॉ. संतोष, डॉ. संजना ने विषय को आसान भाषा और प्रोजेक्टर के माध्यम से सचित्र समझाया। पवन प्रेरक गीत प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत कर दिया। संस्था की अध्यक्ष शेफाली, उपाध्यक्ष रेनू, पल्लवी, बबीता, चारु, निहारिका, अंजलि, अंजलि मिश्रा मौजूद रहीं।
_________________________________
दहशत फैलाने को युवकों ने लहराया तमंचा
आगरा, 31 दिसम्बर। थाना एत्माद्दौला के ट्रांसयमुना कॉलोनी फेस-1 में दहशत फैलाने को युवकों ने तमंचा लहराया। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अन्य युवक तमंचा लिए युवक को पकड़कर रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। 
घटना सोमवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है। हेरिटेज स्कूल के पास स्थित एक कैफ़े के बाहर युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। कुछ देर बाद ही आपसी बहस ने झगड़े का रूप धारण कर लिया। इसी बीच एक युवक हाथ में तमंचा लेकर आ गया। उसके साथ मौजूद अन्य युवक उसे पकड़कर रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं। सरेशाम क्षेत्र में तमंचा लहराने से भय का माहौल व्याप्त हो गया। आसपास मौजूद दुकानदार और राहगीर परेशान हो उठे।
जिस जगह यह घटना हुई वहां से चंद कदमों की दूरी पर ट्रांस यमुना पुलिस चौकी भी स्थित है। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी की मदद से युवकों की पहचान में जुट गई है।
_________________________________
खेरागढ़ में लूट का प्रयास करने वाले बदमाश दबोचे
आगरा, 31 दिसंबर। खेरागढ़ कस्बे में आरएसएस पदाधिकारी और व्यापारी गिरिराज किशोर के घर लूट का प्रयास करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। 
गौरतलब है कि विगत 29 दिसंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे तीन बदमाशों ने गिरिराज किशोर के घर पर धावा बोला था। उस समय घर में उनकी पुत्रवधू और बच्चे मौजूद थे। घर में शोर-शराबा मचने के कारण बदमाशों को अपनी योजना में सफलता नहीं मिल पाई और वे केवल कुछ सामान ही ले जा सके।
पुलिस के मुताबिक लूट के प्रयास में तीन नहीं, बल्कि चार अभियुक्त शामिल थे। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई टीमें गठित कीं और विशेष रूप से राजस्थान बॉर्डर की ओर निगरानी रखी। पुलिस को सूचना मिली कि चारों अभियुक्त खेरागढ़ क्षेत्र के कुसियापुर राजस्थान बॉर्डर के पास हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके चारों को गिरफ्तार कर लिया
एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि व्यापारी गिरिराज किशोर के पूर्व नौकर अयान ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रची थी। लूट में अयान के साथ लोकेंद्र कुशवाह, अमान और आदित्य भी शामिल थे। इस घटना में एक बाल अपचारी भी अभियुक्त था, जो पुलिस गिरफ्त में आया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ लूट के प्रयास और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
_________________________________
मंटोला पुलिस ने लापता किशोर को खोज निकाला 
आगरा, 31 दिसम्बर। थाना मंटोला पुलिस ने लापता 11 वर्षीय किशोर को 48 घंटे के भीतर खोज निकाला। यह किशोर रविवार को घर से ट्यूशन पढ़ने निकलने के बाद लापता हो गया था।
एसीपी द्वारा गठित टीम ने सीसीटीवी और लोगों से पूछताछ करने के बाद किशोर को फोर्ट रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे की सकुशल वापसी पर परिजनों की आँखों से खुशी के आँसू भी झलक पड़े। परिजनों ने बताया कि 11 वर्षीय किशोर 15 दिन पहले ही पढ़ाई करने के लिए बिहार से आगरा आया था। पुलिस टीम में क्राइम इंस्पेक्टर मो सरताज खान, दरोगा हरीश चंद्र, सत्येंद्र सिंह, प्रशिक्षु दरोगा शुभम चौधरी, मयंक भार्गव और कांस्टेबल कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
_________________________________
नववर्ष के स्वागत में बल्केश्वर 
मंदिर में होगी भस्म आरती 
आगरा, 31 दिसम्बर। बल्केश्वर नाथ महादेव मंदिर में नव वर्ष का स्वागत इस बार विशेष अनुष्ठान के साथ होगा। बल्केश्वर महादेव की महाआरती विशेष प्रकार की भस्म से होगी। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। 
महंत श्री कपिल नागर के अनुसार एक जनवरी को मंदिर के पट प्रातः 6.15 बजे खुलेंगे। उसके बाद भस्म आरती की जाएगी। जिसके लिए श्रद्धालु अपने-अपने घरों से घंटे, घड़ियाल, शंख आदि लेकर आएंगे। आरती के बाद जलाधारी से जलाभिषेक शुरू होगा, जो प्रातः 8 बजे तक कराया जाएगा। महंत के अनुसार नव वर्ष के पहले सोमवार, 6 जनवरी को विशेष महाभोग लगाया जाएगा, जिसे भाव भर् यो महाभोग नाम दिया गया है। इसे भाव 
भर् यो महाभोग को श्रद्धालु जितना भी, जैसा भी, जिसमें भी भोग लाएंगे, वह महाभोग के रूप में अर्पित किया जाएगा। यह भोग दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं को लाना होगा। उसके बाद संध्या आरती होगी।
_________________________________
डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धान्जलि
आगरा, 31 दिसम्बर। फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा में फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने आर्थिक सुधारों की शुरुआत की जिसकी वजह से ही आज भारत विश्व की आर्थिक महाशक्ति बन पाया है। मनमोहन सिंह ने ही सूचना का अधिकार,खाद्य सुरक्षा अधिनियम भारत के आम जनमानस को दिया।
इसके उपरांत फेम आगरा जिला की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर चर्चा की। कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से भारत सरकार से मांग की कि डॉ मनमोहन सिंह को उनके अमूल्य योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाय। महामंत्री ब्रजेश पंडित ने बताया कि शीघ्र ही फेम अपना मांग पत्र भारत सरकार को भेजेगा। बैठक में राजेश खुराना, धर्मवीर कौशिक, मुकेश निर्वनिया, संतोष कुमार, गौरव जैन, मनोज खंडेलवाल, रूपेश कुमार, माधव मोहन बंसल आदि मौजूद रहे।
_________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments