सड़क किनारे सामान रखने पर ट्रांसपोर्टरों से वसूला हजारों का जुर्माना

आगरा, 30 नवम्बर। नगर निगम ने शनिवार को वाटर वर्क्स चौराहे से बिजलीघर चौराहे तक अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाये। फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले कई कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर हजारों रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया।
नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने वाटर वर्क्स चौराहे के पास से झोंपड़ी को हटवाया। झोंपड़ी में पंक्चर आदि की दुकान का संचालन किया जा रहा था। चौराहे के पास ही रखे दो खोखों को प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिया। हाथी घाट के पास फुटपाथ पर रखे पचौरी ट्रांसपोर्ट कंपनी के बाहर भेजे जाने वाले माल को जब्त कर लिया गया। पांच हजार रुपये का जुर्माना अदा करने के बाद माल को वापस कर दिया गया। अतिक्रमण करने पर भगवती ट्रांसपोर्ट कंपनी पर सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। 
दरेसी नंबर तीन पर सड़क किनारे सामान रखे पर नागाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी पर पांच हजार और  ट्रांसपोर्ट कंपनी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के बाद तमाम कारोबारियों ने अपना सामान सड़क से उठा कर दुकानों के अंदर रख लिया। इस दौरान प्रवर्तन दल के लोगों की कारोबारियों से तीखी वहस भी हुई। प्रवर्तन दल ने कुल पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना अतिक्रमण करने पर वसूला। वाटर वर्क्स से बिजलीघर तक प्रवर्तन दल ने दर्जनों की संख्या में खोखे और ठेल धकेलों को सड़क किनारे से हटवाया।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments