यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती कार में लगी आग
आगरा, 24 नवम्बर। मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले के निवासी दो भाई उस समय बाल-बाल बच गए जब यमुना एक्सप्रेसवे पर उनकी कार में आग लग गई। यह हादसा रविवार की देर रात खंदौली के निकट हुआ। कार में धुआं उठते देख दोनों भाई समय रहते बाहर आ गए थे।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एतवार गांव के रहने वाले विष्णु अपने चचेरे भाई नीतिराम के साथ किसी काम से दिल्ली जा रहे थे। देर रात में जब इनकी स्विफ्ट कार खंदौली थाना क्षेत्र से गुजर रही थी तभी उन्होंने कार से धुआं उठते देखा। खतरा भांपकर दोनों भाई तुरंत कार से बाहर निकल आए।
उनके द्वारा यह चेक ही किया जा रहा था कि कार की डिक्की से धुआं क्यों उठ रहा है, तभी अचानक कार में आग लग गई। धमाका भी हुआ, जिससे दोनों भाई दूर हट गए। इसके बाद कार से तेज लपटें उठने लगीं। यमुना एक्सप्रेस वे पर गश्त करती पुलिस की गाड़ी ने कार जलती देखी तो टोल प्लाजा पर सूचना देकर फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया और जलती कार की आग बुझाई गई।
जांच में पता चला कि इस कार में सीएनजी किट को डिक्की में फिट कराया गया था। सीएनजी किट में ही आग लगने से कार जली। बाद में इस जली कार को क्रेन से हटवाकर एक तरफ करवा दिया गया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments