मंडलायुक्त पहुंचीं मोतीकटरा, पीडी मेट्रो को दिए निर्देश- भवन स्वामियों को संतुष्ट करते हुए कराए जाएं मरम्मत कार्य || परियोजना निदेशक ने माना- "टनल खुदाई से 50 मकानों को क्षति पहुंची"

आगरा, 28 नवम्बर। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने गुरुवार को मोती कटरा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण किया और परियोजना निदेशक मेट्रो को निर्देश दिए कि टनल निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए, यह ध्यान रखा जाए कि मकान पूर्व स्थिति में पुनः आ जाए और भवन मालिक को पूर्ण संतुष्टि हो। 
इस दौरान परियोजना निदेशक मेट्रो कार्पोरेशन ने माना कि कि टनल खुदाई के दौरान लगभग 50 मकानों को क्षति पहुंची है।
क्षतिग्रस्त भवनों के मरम्मत कार्य की गुणवत्ता सही न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उप जिलाधिकारी (सदर) को निर्देश दिए कि पार्षद के माध्यम से सभी क्षतिग्रस्त मकानों की सूची प्राप्त कर ली जाए।
नगर निगम तथा मेट्रो कारपोरेशन अधिकारियों के साथ सूची के अनुसार सभी क्षतिग्रस्त मकानों का वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी के साथ पुनः सर्वे कराया जाए और मेट्रो कारपोरेशन द्वारा पूर्व में भवनों की कराई गई वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी के सापेक्ष हुए नुकसान का आकलन किया जाए।  
मण्डलायुक्त ने परियोजना निदेशक मेट्रो कार्पोरेशन को यह भी निर्देश दिए कि टनल निर्माण के कारण सीवरेज तथा पानी व्यवस्था को जो नुकसान हुआ है उसे सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत की गुणवत्ता की जांच हेतु आईआईटी रुड़की से मरम्मत के उपरान्त पुनः सर्वे कराकर उनसे रिपोर्ट प्राप्त की जाए। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने रजनी यादव, कमल जैन तथा गौरव शर्मा आदि भवन मालिकों के मकानों के अन्दर जाकर हुई क्षति का अवलोकन किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि क्षति को मेट्रो कारपोरेशन के माध्यम से पूरा कराया जायेगा।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments