कमलानगर में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, केटीएल पर 25 हजार जुर्माना, अस्थाई कब्जा करने वाले कबाड़ी समेत कई से वसूला अर्थदंड
आगरा, 27 नवम्बर। नगर निगम ने बुधवार को सुल्तानगंज पुलिया से मुगलरोड पर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान केटीएल कार कंपनी द्वारा सर्विस को आईं कारें फुटपाथ पर खड़ी कराने पर उससे 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
मुगल रोड पर ही नरेश राठौर द्वारा कबाड़ के ठेल ढकेल सड़क पर खडे़ कर अतिक्रमण किया जा रहा था। इससे पांच हजार और कबाड़ के आटो रिक्शा सड़क किनारे रखने पर तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा श्रीराम चौक कमलानगर में अस्थाई अतिक्रमण करने पर विशाल नाम के व्यक्ति से 11 सौ रुपये शमन शुल्क वसूला।
मुगलरोड पर संचालित संजय बेकरी पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग किये जाने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर पॉलीथिन और गिलासों को जब्त कर लिया गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ठेल ढकेलें भी हटवाई गयीं। कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मच गई।
कमलानगर सी ब्लॉक स्थित श्रीराम चौक के पास ही राजवानी क्लासेज चलाने वाले ने फुटपाथ पर ही पार्किंग बना रखी थी। पढ़ने के लिए आने वाले स्टूडेंट के वाहनों से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी । इस पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने सड़क पर अतिक्रमण करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए सड़क से वाहनों को हटाये जाने की चेतावनी दी।
सी ब्लॉक कमला नगर में श्रीराम चौक के पास सड़क पर भवन निर्माण के लिए डस्ट को सड़क पर डाल रखा था। काफी देर तक इंतजार के बाद भी जब भवन स्वामी मौके पर नहीं आया तो तो प्रवर्तन दल की टीम ने जेसीबी से डस्ट को वाहन में भरवा कर नगर निगम भेज दिया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments