कोहरे के कारण 14 वाहन भिड़े, अलीगढ़ में पांच की मौत, डबल डेकर बस ट्रक से टकराई

अलीगढ़/बरेली, 21 नवम्बर। कोहरे के चलते दो हादसों में 14 वाहन आपस में टकरा गए। अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर देर रात ओवरटेक करने के प्रयास में चलते ट्रक को डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और पंद्रह यात्री घायल हो गए। बरेली में 12 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में 14 लोग घायल हो गए।
प्रतापगढ़ के कृष्णा ट्रेवल की डबल डेकर बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। बुधवार देर रात एक बजे यह बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। यमुना एक्सप्रेस वे पर अलीगढ़ के टप्पल में डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंडक्टर साइड की बस पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। आगे सीट पर बैठी सवारियां कांच तोड़ते हुए बाहर आ गईं। हादसे में 25 साल की पारुल उनका पांच महीने का बेटा आरोह, प्रतापगढ़ के हसमुख सरोज सहित पांच की मौत हो गई। दो लोगों की तुरंत शिनाख्त नहीं हो सकी।
हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। सूचना मिलने के बाद एक्सप्रेस वे अथारिटी की गाड़ियां और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं। बस का अगला हिस्सा इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया कि शीशे तोड़कर अन्य यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में घायल हुए 15 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में जादोपुर के पास कोहरे के कारण गुरुवार की सुबह आठ बजे एक के बाद एक 12 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे 14 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। सबसे पहले कार को एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन आपस में टकराते चले गए।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments