सरकार के निर्देश पर आगरा में जनप्रतिनिधियों ने देखी "द साबरमती रिपोर्ट' || योगी ने प्रदेश में टैक्स फ्री की फिल्म

आगरा, 21 नवम्बर। गुजरात दंगों पर बनी फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट' गुरुवार को जिले के जनप्रतिनिधियों को दिखाई गई। बताया जाता है कि सरकार की ओर से सभी जनप्रतिनिधियों को यह फिल्म दिखाने के निर्देश थे। जिला प्रशासन ने बाईपास रोड स्थित सर्व मल्टीप्लेक्स में फिल्म का विशेष शो आयोजित कराया। मंत्री, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा भाजपा नेताओं ने इस फिल्म को देखा।
उधर लखनऊ के प्लासियो मॉल में में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सरकार के कई मंत्रियों ने इस फिल्म को देखा। बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है।
आगरा में फिल्म देखने वालों में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, विधायक चौधरी बाबूलाल, डा. धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे आदि शामिल थे। 
भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, कई भाजपा पार्षदों के साथ-साथ जिले के ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद थे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments