कैलाश मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को श्रद्धालु जल नहीं चढ़ा सकेंगे, सुबह से छप्पन भोग और फूल बंगले के दर्शन, रात में देवी जागरण

आगरा, 01 सितंबर। सिकंदरा के आगे यमुना किनारे स्थित कैलाश शिव मंदिर पर सोमवती अमावस्या पर ​दो सितंबर को फूल बंगला, छप्पन भोग, देवी जागरण, भगवान शिव की झांकी एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। 
महंत गौरव गिरि के अनुसार, सोमवार को सुबह पांच बजे से छप्पन भोग और फूल बंगला के दिव्य दर्शन के चलते गर्भगृह में शिवलिंग पर श्रद्धालु जल और पुष्प नहीं चढ़ा सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के बाहर स्थापित नर्मदेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक के इंतजाम किए गए हैं। 
उन्होंने बताया कि कैलाश मंदिर में छप्पन भोग एवं फूल बंगले के दर्शन प्रातः पांच बजे से प्रारंभ हो जायेंगे। 
भंडारा एवं प्रसादी वितरण शाम पांच बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेगा। बाबा बर्फानी के दर्शन एवं पूजन शाम छह बजे से आरंभ होंगे। रात्रि 8 बजे से देवी जागरण पूजन शुरू हो जाएगा।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments