Agra News: खबरें आगरा की...

________________________________________
होटल रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन ने रोपे पौधे
आगरा, 31 अगस्त। होटल एंड रेस्टोरेंट ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा कुष्ठ आश्रम में पौधारोपण किया गया। संस्था सदस्यों ने अपने परिवार की स्मृति में एक-एक पेड़ लगा कर अपना योगदान दिया। पौधों की देखरेख के लिए पूरे वर्ष का एक माली भी नियुक्त किया गया।
संस्था द्वारा लगाए गए पौधों में शीशम, गुलमोहर, नीम, अर्जुन, रोहनी, कुसुम, कंजी, कनेर, नींबू, आंवला, अमरूद शामिल हैं। इस कार्य में पुनीत अरोरा का भी सहयोग रहा। रखरखाव की जिम्मेदारी सुरेश खन्ना व सुरेन्द्र आहूजा ने ली। कार्यक्रम में संरक्षक शांति स्वरूप, अध्यक्ष रमेश वाधवा, सचिव अवनीश शिरोमणि, सिद्धार्थ अरोरा, कौशांबी अग्रवाल, वीरेंद्र शर्मा, हरिकांत शर्मा, प्रहलाद गुप्ता, राजीव सेठी, अनिल जैन, अमित सिंह एवं कुष्ठ आश्रम के सदस्यों का सहयोग रहा।
__________________________________
ओपन बुक सिस्टम के माध्यम से विज्ञान मंथन की ऑनलाइन परीक्षा
आगरा, 31 अगस्त। विज्ञान भारती एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय तत्वावधान में आयोजित होने वाली विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता के पंजीयन प्रारम्भ हो चुके हैं। अंतिम तिथि 15 सितम्बर है। 
विज्ञान भारती ब्रज प्रांत के अध्यक्ष प्रो मनोज रावत एवं विद्यार्थी विज्ञान मंथन, वीवीएम की  प्रांत समन्वयक डा संध्या अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण में जिला स्तर की परीक्षा 23 अक्टूबर और 27 अक्टूबर है एवं परीक्षा का तरीका ऑनलाइन है। विद्यार्थी कुल 90 मिनट की परीक्षा में सुबह 10 बजे से शाम छह बजे के मध्य कभी भी लॉगइन कर सकते हैं। छात्र केवल एक बार ही लॉगइन कर सकेंगे। इसके परिणाम की घोषणा 15 नवंबर को होगी। 
द्वितीय चरण की प्रांत स्तरीय परीक्षा 08, 15 और 22 दिसंबर में से किसी एक दिन होगी एवं अंतिम चरण की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 17 और 18 मई को प्रस्तावित है। प्रांत स्तरीय शिविर में प्रत्येक राज्य के प्रत्येक वर्ग के शीर्ष 20 रैंकर्स को एक या दो दिवसीय प्रांत स्तरीय शिविर में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा। शिविर प्रांत के किसी भी स्थान पर आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिविर में प्रत्येक कक्षा से शीर्ष दो छात्रों यानी प्रत्येक प्रांत से कुल 12 छात्रों को दो दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में आमंत्रित किया जाएगा। छात्र अधिक जानकारी वीवीएम की वेबसाइट www.vvm.org.in पर कर सकते हैं। 
राष्ट्रीय स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ देश के शीर्षस्थ वैज्ञानिकों से मिलने एवं वैज्ञानिक संस्थानों में भ्रमण करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
इस संदर्भ में आज जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के एक पत्रक का विमोचन किया गया, जिसमें प्रो मनोज रावत, डॉ संध्या अग्रवाल, डा राहुल राज, डॉ सीमा गुप्ता, डॉ यशस्विता चौहान, रितु सिसोदिया, पल्लवी पाराशर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
________________________________
स्मार्ट हैल्थ सेंटर ने शुरू की पार्षद जन स्वास्थ्य योजना
आगरा, 31 अगस्त। नगर निगम सभागार में मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह द्वारा शनिवार को पार्षद जन स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया। स्मार्ट हेल्थ सेंटर द्वारा जनहित में पूरे देश में सर्वप्रथम इस योजना की शुरुआत की गई। इस दौरान सभागार में 50 से अधिक पार्षदों की निःशुल्क खून की जांच की गई। मेयर ने योजना को शहर की जनता के लिए लाभकारी बताते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा इसका लाभ उठाने की बात कही।
स्मार्ट हेल्थ सेंटर के निदेशक आलोक द्विवेदी द्वारा मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह का स्वागत किया गया। निदेशक ने बताया कि योजना के तहत नगर निगम सीमा के सभी 100 पार्षदों को स्कीम के साथ जोड़ा गया है। सभी पार्षदों की हेल्थ कैंप में खून की निःशुल्क जांच की गई। पार्षदों को 50-50 कूपन भी दिए गए  इस हेल्थ कूपन से शहरवासी विभिन्न जांचों में 70 प्रतिशत तक की छूट का लाभ ले सकते हैं।
आलोक द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम हेल्थ सेंटर में आधुनिक पैथोलॉजी का संचालन किया जा रहा है, जहाँ पर अत्याधुनिक पूर्ण आटोमेटिक मशीनों द्वारा सभी प्रकार की खून और पेशाब की जांच की जा रहीं हैं इसके अलावा शहर के 4 सेंटर्स पर कलेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध है। आगरा नगर निगम, एमजी रोड, सेंट्रल पार्क आवास विकास कॉलोनी, हनुमान मंदिर चौराहा के पास खंदारी और डॉ. प्रूथी के सामने, गधा पाड़ा कलेक्शन सेंटर पर मरीज के ब्लड एवं यूरिन की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं।
इस दौरान सभागार में शरद चौहान, भरत शर्मा, हेमंत प्रजापति, राकेश कनौजिया, राकेश जैन, प्रकाश केशवानी, जरीना बेगम, अमित दिवाकर, रिषभ गुप्ता, पूजा बंसल सहित 50 से अधिक पार्षद उपस्थित थे।
_________________________________
लीडर्स आगरा ने किया राजा दशरथ का सम्मान
आगरा, 31 अगस्त। लीडर्स आगरा ने तपन फाउंडेशन, राजेश अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ पैराडाइज अपार्टमेंट में राजा दशरथ स्वरूप संतोष शर्मा व रानी कौशल्या स्वरूप ललिता शर्मा का अभिनन्दन किया गया। 
अभिनन्दन में सुरेश चंद गर्ग, डॉ. ज्ञानप्रकाश गुप्ता, कैलाश स्थित महालक्ष्मी के महन्त निर्मल गिरि, रजनी अग्रवाल, सुनील जैन ने चांदी का मुकुट पहनाकर व शॉल पहनाकर किया। कार्यक्रम में पार्षद शरद चौहान, सतीश शर्मा, हरिकांत शर्मा, सुशील जैन, राहुल जैन, आयुषी गुप्ता, डॉ अशोक कुशवाह, राजदीप ग्रोवर, विनीता जादौन, अंजलि गुप्ता, सुनील बग्गा, श्रृष्टि दुबे, सुन्दर लाल, स्वीटी चौहान, मेहरबान खान, डॉ ज्योति बुद्धिराजा, मधु जैन, निशांत जैन, ऋतुराज दुबे, सुनीता शर्मा,राजू सविता, रवि गिड़वानी, सीमा सिंघल, ममता सिंघल, मधु जैन, अभिषेक, नवीन चंचल आदि उपस्थित थे।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments