अब पीडब्ल्यूडी का इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़ा गया
आगरा, 28 अगस्त। रिश्वत लेने वालों के खिलाफ जिले में विजिलेंस की कार्रवाई एक के बाद एक जारी है। बुधवार को विजिलेंस ने लोक निर्माण विभाग के एक सहायक अभियंता को सवा लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले विजिलेंस ने शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। हालांकि उनकी गिरफ्तारी पर शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
पूर्व में भी सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा चुका है। नगर निगम के बाबुओं पर भी शिकंजा कसा जा चुका है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बुधवार को पकड़े गए लोक निर्माण विभाग के एक सहायक अभियंता का नाम सुरजीत यादव है। विजिलेंस टीम उसे अपने साथ ले गई। उसे गुरुवार को मेरठ स्थित विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
______________________________
Post a Comment
0 Comments