पहली बार किसी पीएम के बयानों पर जारी हुआ नोटिस, देशवासियों का सिर शर्म से झुका- रमाशंकर शर्मा

आगरा, 26 अप्रैल। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने एक वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों की निंदा करते हुए कहा है कि देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के बयानों को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है।
वक्तव्य में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के बचकाने, विद्वेषपूर्ण बयानों को लेकर चुनाव आयोग ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नोटिस भेजा, इससे हर देशवासी का सिर शर्म से झुक गया है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री इतनी हल्की भाषा का उपयोग कर रहे हैं, जिसका कोई जवाब नहीं है। वे अपने भाषण में एक ही बात दोहरा रहे हैं कि कांग्रेस मंगलसूत्र छीन लेगी, अभी तक तो कांग्रेस ने कभी मंगलसूत्र नहीं छीना, लेकिन आपने जरूर छीन लिया क्योंकि सोना अस्सी हजार रुपये तोला आप ही के शासन में हुआ है। बेचारी माता-बहनें मंगलसूत्र पहनने से वंचित हो रही हैं। जब पहनने ही नहीं देंगे तो कौन छीन लेगा।
वक्तव्य में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने अपनी आगरा की जनसभा में विकास, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, गरीबों के लिए एक शब्द नहीं बोला। उन्होंने तय कर लिया है कि अगले पांच साल तक 80 करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज देते रहेंगे, पर उन्हें रोजगार नहीं देंगे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments