खबरें आगरा की..........

सौर ऊर्जा में आगरा प्रदेश में तृतीय स्थान पर
- कमर्शियल कनेक्शन पर भी नेट मीटरिंग एवं नेट बिलिंग हो
आगरा, 31 मई। नेशनल चैंबर में बुधवार को हुई बैठक में यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी पी.एन. पांडेय ने घरेलू एवं कमर्शियल सोलर प्लांट सिस्टम लगाने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही छूट, तकनीकी व सामान्य जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा पूरे उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा में तृतीय स्थान पर है। प्रथम स्थान पर लखनऊ, द्वितीय स्थान पर गाजियाबाद है। प्रदेश के समस्त नगर निगम सोलर एनर्जी में परिवर्तित हो चुके हैं।
बैठक का संचालन कर रहे पूर्वअध्यक्ष एवं चेयरमैन नागरिक सुविधा एवं शहरी विकास प्रकोष्ठ सीताराम अग्रवाल ने बताया कि सौर ऊर्जा पर पुनः जागरूकता कार्यक्रम कराये जायेंगे ताकि इसे तेजी से बढ़ावा मिले।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि घरेलू कनेक्शन पर नेट मीटरिंग, नेट बिलिंग हो चुकी है। ताज संरक्षित क्षेत्र में कमर्शियल कनेक्शन पर भी नेट मीटरिंग एवं नेट बिलिंग दिया जाये। आगरा में 300 शीतगृह है। नेट मीटरिंग से सौर ऊर्जा को तेजी से बढ़ावा मिलेगा।
धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मनोज बंसल ने किया बैठक में टोरंट पावर लि. के अजय कुमार गुप्ता के अलावा चैंबर सदस्यों में अनिल अग्रवाल, योगेश जिंदल, नरेन्द्र सिंह, शलभ शर्मा, राकेश सिंघल, दीपेन्द्र अग्रवाल, गोविन्द प्रसाद सिंघल, शिवांग अग्रवाल, नवनीत पॉल, सुनील गर्ग, नीरज अग्रवाल, रजत सुराना, सावन, सतीष अग्रवाल, अनूप मित्तल, बी. के. सिंह, नारायण बहरानी, विमल राठौर, प्रशांत गुप्ता उपस्थित थे।
________________________
जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे मूर्तियां दबी होने के मामले में सुनवाई टली
आगरा। यहां जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे मूर्तियां दबी होने के मामले में आज बुधवार को सुनवाई टल गई। इस दिन दोनों पक्षों के नोटिस तामील नहीं हुए। कोर्ट ने इस पर अगली सुनवाई के लिए अब 11 जुलाई की तारीख तय की है। मामले में कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने याचिका दायर की थी। 
कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे श्रीकृष्ण की मूर्ति होने का दावा किया है। मामले में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट बनाया है। इसकी ओर से बीती 11 मई को अदालत में याचिका दायर की गई। साथ ही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी, छोटी मस्जिद, दीवान ए खास, जहांआरा मस्जिद, आगरा किला, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ, उत्तर प्रदेश और श्रीकृष्ण सेवा संस्थान को नोटिस भेजा गया है। कोर्ट ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर 31 मई को अपना जवाब दखिल करने के लिए बुलाया था। बुधवार को अदालत में इस पर सुनवाई होनी थी। लेकिन दोनों पक्षों में से कोई उपस्थित नहीं हुआ। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 11 जुलाई की अगली तारीख तय की है।
_______________________
शरद चौहान ने जताया आभार
आगरा। बाग फरजाना के वार्ड 95 से चुनाव जीते भाजपा पार्षद शरद चौहान आजकल धन्यवाद कार्यक्रम चला रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने aj बुधवार को क्षेत्र के प्रमुख सुरेश चंद्र दिनेश चंद्र साड़ी प्रतिष्ठान के स्वामी राज नारायण अग्रवाल के निवास पर पहुंच कर उनका आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। 
_________________________
व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी एवं 'स्वस्थ जीवन शैली' शिविर लगाया
आगरा। यहां कैंट रेलवे स्टेशन के प्रवेश परिसर में 31 मई अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर      ब्रह्माकुमारीज के ईदगाह स्थित 'प्रभु मिलन' केंद्र द्वारा व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी एवं 'स्वस्थ जीवन शैली' शिविर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक भ्राता आनंद स्वरूप एवं अश्विना दीदी क्षेत्रीय सचिव ब्रह्मा कुमारीज सब जोन ने संयुक्त रूप से किया।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अमन वर्मा वरिष्ठ डी सी एम,  मुदित चंद्रा ए डी आर एम, वरिष्ठ डी पी ओ सनत जैन आई. ए. एस. सहित स्टेशन डायरेक्टर मोहम्मद अरशद, स्टेशन प्रबंधक राजेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों की भी उपस्थिति रही। चिकित्सकों की टीम ने आने जाने वाले अनेक यात्रियों के मध्य निरापद औषधियों का वितरण  किया।
___________________
मंत्री के बेटे ने लगाया स्वयं पर जानलेवा हमले का आरोप
आगरा। प्रदेश सरकार में कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे चंद्रमोहन ने स्वयं पर जानलेवा हमला होने की शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। 
कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे चंद्रमोहन प्रजापति मंगलवार को अपनी मां राजकुमारी, पत्नी धर्मवीर प्रजापति के साथ पुराने निजी निवास गांव हाजीपुर खेड़ा से आगरा के निवास स्थान बोदला सेक्टर 7 जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक लोडिंग ऑटो ने उनकी गाड़ी में आगे से टक्कर मार दी। उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाद ऑटो चालक मौके से भागने लगा।
चंद्र मोहन ने ऑटो चालक का पीछा किया। तभी ऑटो चालक और उसके दो साथियों ने हथौड़े से हमला कर दिया। जान से मारने की कोशिश की। मौका पाकर आरोपी ऑटो चालक और उसके साथी मौके से फरार हो गए। इसके बाद चंद्र मोहन प्रजापति थाना ट्रांस यमुना पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
__________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments