खबरें आगरा की.........
आगरा, 28 मई। मुफीद ए आम इंटर कालेज मैदान पर विविधा क्रिकेट अकादमी के समर कैंप का रविवार की सुबह औपचारिक उदघाटन किया गया। उदघाटन समारोह में वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी ओम सेठ, विजय कपूर, समीर चतुर्वेदी, मधूसुदन मिश्रा, मंजीत सिंह, बेबी भाई, शमी, राहुल प्रजापति, गोविंद बघेल आदि मौजूद रहे।
एक माह तक चलने वाले इस शिविर में खिलाड़ियों को हर विधा का अभ्यास कराया जाएगा, जिसमें फिजिकल फिटनेस, क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी, गेंदबाजी सब अलग-अलग सत्र लगाए जाएंगे। साथ ही योग के महत्व बताए जाएंगे।
शिविर को चार आयु वर्ग अंडर 10, अंडर 12, अंडर 14, अंडर 16 में बांटा गया है। खिलाड़ियों की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, टैक्निकल डैवलपमेंट कराए जाएंगे। अलग-अलग आयु वर्ग में मैच कराए जाएंगे।
_________________________
आगरा। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता वाली उद्यान विकास समिति के द्वारा अधिवक्ता केसी जैन व डॉ मुकुल पाण्डया को सदस्य के रूप में दो वर्ष के लिए नामित किया गया है। यह जानकारी केसी जैन द्वारा भेजे गए ई-मेल में दी गई है।
अधिवक्ता जैन द्वारा ताजमहल के मार्बल के पीले होने को लेकर एक पुस्तक भी प्रकाशित की गयी है जिसका नाम "स्टॉप ताज टर्निंग यलो" है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा अनेक याचिकाऐं सुप्रीम कोर्ट में स्वयं लगायी गयीं हैं जिसमें एग्रोफोरेस्ट्री को बढ़ावा देने, यमुना की डिसिल्टिंग कराये जाने की याचिकाएं भी सम्मिलित हैं। ताज रात्रि दर्शन के ऑनलाइन टिकट की उनकी याचिका दिसम्बर 2022 में स्वीकृत हो चुकी है।
डॉ. मुकुल पाण्डया भी पर्यावरणविद् हैं जिन्हें पक्षियों, तितलियों और वृक्षों को लेकर गहरी जानकारी है और शहर में हरियाली को लेकर वे गम्भीरता से प्रयास कर रहे हैं और समय-समय पर अपना परामर्श प्रशासन और नगर निगम को देते आये हैं।
__________________________
आगरा। आगरा कॉलेज में चल रहा शिक्षकों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। महाविद्यालय की दीवारों पर जगह-जगह प्राचार्य विरोधी पोस्टर चिपकाए गए। वहीं प्राचार्य की ओर से समझौते की पहल नहीं हुई। हालांकि संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के चलते शिक्षकों ने एक दिन के लिए अपना धरना स्थगित कर दिया। सोमवार 29 मई से वे दोबारा धरने पर बैठेंगे।
डॉ. भीमराव आंबेडकर से संबद्ध और शहर के सबसे पुराने महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी प्राचार्य के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोला है। शिक्षक प्राचार्य पर नियमानुसार परीक्षा कार्य न कराने और अवकाश स्वीकृत करने में मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। शिक्षकों का आरोप है कि प्राचार्य की ओर से स्टाफ क्लब के नाम पर एक ऐसे एनजीओ का पंजीकरण कराया गया है। जिसके संविधान में बाहरी लोगों को भी पांच लाख रुपये देकर सदस्य बनाने का प्रावधान रखा गया है। इस समानांतर स्टॉफ क्लब को भवन हस्तांतरित करना भी शंका पैदा करता है।
महाविद्यालय की दीवारों पर प्राचार्य के खिलाफ उनकी योग्यता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप वाले पोस्टर चिपकाए गए हैं। धरने में डॉ. अरुणोदय वाजपेयी, डॉ. शितिकंठ दुबे ने कहा कि प्राचार्य की हठधर्मिता का दुष्प्रभाव महाविद्यालय को भुगतना पड़ेगा।
उधर, प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला का कहना है कि वह सिर्फ कॉलेज में सुचारू रूप से परीक्षाएं कराना चाहते हैं। किसी भी शिक्षक से उनका कोई दुराग्रह नहीं है। रही बात स्टाफ क्लब की तो शिक्षकों का एक ग्रुप उनके पास आया कि हमने अपना संगठन बना लिया तो हमें इससे क्या आपत्ति हो सकती है।
_____________________
आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात हादसा घटित हो गया। गोंडा से दिल्ली जा रही बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। करीब दस यात्री इस दुर्घटना में घायल हो गए। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
बस संख्या यूपी 43 एटी 0289 सवारियां भरकर दिल्ली के लिए विगत शनिवार को रवाना हुई थी। रात करीब डेढ़ बजे जैसे ही बस थाना फतेहाबाद क्षेत्र में पहुंची। तभी आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। एक्सप्रेस वे पर गुजर रहे यात्रियों ने लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह, चौकी प्रभारी लुहारी अनुज कुमार शर्मा यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकाल कर एस.एन. मेडिकल कालेज आगरा भिजवाया गया। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर टोलप्लाजा पर खड़ा कराया गया है।
__________________
Post a Comment
0 Comments