खबरें आगरा की.......


चैंबर; ब्रॉड बैंड एवं फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन योजनाओं पर चर्चा
आगरा, 23 मई। नेशनल चैम्बर भवन में मंगलवार को हुई पोस्ट एवं टेलीकॉम प्रकोष्ठ की बैठक में ब्रॉड बैंड एवं फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन की योजनाओं एवं समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल ने की।
पोस्ट एण्ड टेलीकॉम प्रकोष्ठ के चेयरमैन सुरेश  चन्द बंसल एवं ज्वाइंट चेयरमैन सुनील गर्ग ने बताया कि शहर में संचार व्यवस्था में सुविधा प्रदान करने के लिए शीघ्र ही एयरटेल, जियो और बीएसएनएल के सक्षम अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी। जिसमें ब्रॉड बैंड एवं फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन की योजनाओं एवं समस्याओं पर चर्चा की जायेगी। चैम्बर के सदस्यों द्वारा भेजी गई डाक सम्बन्धी समस्याओं जैसे रिमोट एरिया में खुले औद्योगिक क्षेत्रों में डाक का विवरण न किया जाना,  विदेश  भेजी जाने वाली रजिस्टर्ड  पोस्ट पार्सल में अनावष्यक रुप से दस्तावेजों की मांग करना, जबकि वे सभी दस्तावेज पार्सल प्राप्तकर्ता के पास पहले से ही उपलब्ध हैं, स्पीड पोस्ट लेने के समय को रात्रि नौ बजे तक करना आदि  विषयों  पर चर्चा की जायेगी।
विधायक से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं यथा सड़क, सफाई, जलापूर्ति, गृहकर/जल मूल्य, यातायात की व्यवस्था, विधि व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई। बैठक में सीताराम अग्रवाल, संजय गोयल, अनूप गोयल, अतुल मित्तल, जगदीश मित्तल, अजय कुमार शर्मा, अश्विनी पालीवाल आदि उपस्थित थे।
_________________________
निवर्तमान मेयर से मिले युवा पार्षद हर्षित शर्मा
आगरा। सबसे कम उम्र के पार्षद हर्षित शर्मा ने आज मंगलवार को पूर्व मेयर नवीन जैन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान प्रशांत शर्मा, मंगल सिंह, प्रमोद उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, सुनील दीक्षित, सुधीर चतुर्वेदी, संजीव चौबे, मनोज दीक्षित, बॉबी शर्मा, पवन शर्मा, मयंक शर्मा, के के शर्मा, दिनेश चंद शर्मा, मुकेश शर्मा, गिरीश शर्मा, सतीश चंद्र दीक्षित विष्णु पचौरी आदि साथ थे।
___________________________
तेज रफ्तार ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचला
आगरा, 23 मई। सिकंदरा थाना क्षेत्र में आज मंगलवार की तड़के तेज रफ्तार ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचल दिया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। 
घटना असोपा हॉस्पिटल, गैलाना के पास की है। यहां बहादुर सिंह (55) फुटपाथ पर चारपाई डालकर सो रहा था। तड़के चालक तेज रफ्तार से ट्रक चलाते हुए उधर से गुजर रहा था। चारपाई के पास ट्रक अनियंत्रित होकर बहादुर की चारपाई के ऊपर से गुजर गया। इस पर बहादुर की चीख निकल गई। चीख सुनकर आसपास के लोग भी जग गए। वह भागकर मौके की तरफ पहुंचे। तब तक चालक गाड़ी खड़ी करके भाग निकला। लोगों ने बहादुर को तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। मौके पर मौजूद लोगों से बात करके चालक के बारे में पूछा। लेकिन, उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है। आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
-----------------------------------
गुरु अर्जुन देव का शहीदी पर्व मनाया गया
आगरा। सिक्ख धर्म के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव का शहीदी पर्व श्री गुरुसिंह सभा माईथान पर प्रातः श्री अखंड साहिब के भोग के साथ मनाया गया। ज्ञानी जगतार सिंह हेड ग्रंथी सचखंड श्री दरबार साहिब ने जगतार ने कथा करते हुए कहा कि गुरु अर्जुन देव जी की सिक्ख धर्म में पहली शहादत हुई थी। उन्हें शहीदों का सरताज कहा जाता है।
गुरुद्वारा माईथान में एस एन मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर भी लगाया गया। प्रधान कंवल दीप सिंह, हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, देवेंद्र सिंह खालसा, चेयरमैन परमात्मा सिंह, पाली सेठी, जस्सी सिंह, पार्षद आरती शर्मा, रशपाल सिंह, सतविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण अरोरा, सन्नी अरोरा, कुलविंदर सिंह आदि का सहयोग रहा।
----------------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments