औद्योगिक प्रदर्शनी और वेंडर विकास कार्यक्रम तीन एवं चार फरवरी को
आगरा, 28 जनवरी। एमएसएमई विकास कार्यालय तथा नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के सहयोग से रेल मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (मथुरा रिफायनरी) न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन, उद्योग विभाग एवं अन्य केंद्रीय उपक्रमों के उत्पादों की प्रदर्शनी और वेंडर विकास कार्यक्रम का आयोजन तीन एवं चार फरवरी को किया जा रहा है। यह आयोजन टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट सेंटर (पीपीडीसी) हाथरस रोड पर होगा।
यह जानकारी आज अतिथि वन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई। चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में रेलवे व रक्षा मंत्रालय एवं अन्य केंद्रीय उपक्रमों द्वारा खरीद किए जाने वाले उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों द्वारा निर्मित अपने उत्पादों को स्टालों में प्रदर्शित किया जाएगा। एमएसएमई विकास कार्यालय के संयुक्त निदेशक टीआर शर्मा ने बताया कि इस दौरान बायर सेलर मीट (क्रेता-विक्रेता सम्मेलन) का आयोजन किया जाएगा और इसके साथ वेंडर रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा। पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी और एमएसएमई के विकास हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार की लाभप्रद अन्य योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा।
चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल ने कहा कि आगरा में परम्परागत उद्योग में बदलाव किया जा रहा है, किन्तु इसमें अभी बहुत अधिक सफलता नहीं मिली है। एमएसएमई इकाई विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन नरेन्द्र तनेजा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। नुनहाई से कम से कम 8-10 प्रतिभागी भाग लेंगे।
इस अवसर पर उप निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक बृजेश यादव, नेशनल चैंबर के उपाध्यक्षद्वय मयंक मित्तल, संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक ग्रेड-1 नेपाल सिंह, पीपीडीसी के सहायक निदेशक अमित चोपड़ा उपस्थित थे।
__________________
Post a Comment
0 Comments