नरसी भात कथा के साथ होंगे सामूहिक विवाह भी

आगरा, 23 जनवरी। भारत विकास परिषद सुरभि शाखा द्वारा आज सोमवार से 25 जनवरी तक होने जा रहे नानी बाई को मायरो (भक्त नरसी चरित्र) कथा के लिए शहरवासियों को हरि संकीर्तन के माध्यम से आमंत्रित किया गया। 
जयपुर हाउस स्थित श्रीराम मंदिर से संकीर्तन यात्रा आरंभ हुई। यात्रा की अगुवाई भागवत विदुषी कीर्ति किशाेरी जी, वृंदावन ने की। कीर्ति किशोरी जी के श्रीमुख से नरसी चरित्र कथा का श्रवण तीन दिनों तक श्रीरंग धाम, श्रीराम पार्क, जयपुर हाउस में शहरवासी करेंगे। आयोजन के अन्तर्गत 26 जनवरी, बसंत पंचमी पर सात कन्याओं के होने वाले सामूहिक विवाह होंगे। 
श्रीराम मंदिर, आर्य समाज मंदिर, टीचर्स कॉलोनी से जैन मंदिर होते हुए झूलेलाल भवन, प्रताप नगर आदि पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यात्रा का समापन हुआ। मुख्य अतिथि मधु बघेल थीं। अध्यक्ष निधि बंसल, मुख्य व्यवस्थापक वंदना अग्रवाल, प्रीति उपाध्याय और नीलिमा शर्मा के अनुसार आयोजन में शहर की विभिन्न् संस्थाएं सहयोग कर रही हैं। सचिव निधि अग्रवाल के अनुसार आयोजन के मुख्य यजमान मिथलेश अग्रवाल और नरेंद्र अग्रवाल हैं। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments