आगरा पुलिस ने शादियों में कैश और गहने चुराने वाले बालक और सरगना पकड़े
आगरा, 05 मार्च। आगरा पुलिस ने शादियों में कैश और गहनों की चोरी करने वाले गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें एक आरोपी बाल अपराधी है।
गौरतलब है कि हाल ही में सिकंदरा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग शादी समारोहों में कैश और गहनों की चोरी की वारदातें हुई थीं। इन घटनाओं की रिपोर्ट चार मार्च को थाने में दर्ज कराई गई थी। एक मार्च को हुई पहली चोरी में ढाई लाख रुपये, गहने और एक फोन चोरी हुआ था। तीन मार्च को हुई दूसरी चोरी में भी लगभग ढाई लाख रुपये, एक फोन और अन्य सामान गायब हो गए थे।
पुलिस ने एक सूचना पर शास्त्रीपुरम स्थित दिव्या रिसोर्ट में शादी के दौरान वारदात करने के इरादे से मौजूद अभियुक्त प्रशांत और एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके पास से ढाई लाख रुपये से अधिक नकदी और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
अभियुक्त प्रशांत ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने एक और तीन मार्च को सिकंदरा क्षेत्र के मैरिज होम में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। प्रशांत ने बताया कि उनका गिरोह मध्य प्रदेश से चोरी करने के लिए आगरा आता था। रेलवे स्टेशन से वे प्रमुख मैरिज होम्स तक पहुंचते थे और गिरोह के बाल सदस्य को अच्छे कपड़े पहनाकर वहां भेजा जाता था। यह बालक शादी के कार्यक्रम के दौरान उस सदस्य के पास रहता था, जो बैग लेकर घूमता था। जैसे ही बैग खाली होता, यह बालक उसे पार कर देता था। इसके बाद गिरोह रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर वापस मध्य प्रदेश लौट जाता था।
अभियुक्त प्रशांत, जो मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले के गुलखेड़ी निवासी गणेशी सांसी का पुत्र है, और दूसरा आरोपी बाल अपराधी है, जिनकी पहचान पुलिस कर रही है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments