Agra News: खबरें आगरा की.......
आगरा, 01 मार्च। एसएन मेडिकल कॉलेज के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग और एनटीईपी कोर कमेटी द्वारा शनिवार को स्टेट टीबी टास्क फोर्स की 50 वीं बैठक आयोजित की गई। इसमें पूरे प्रदेश के 68 मेडिकल कॉलेजों के दो-दो प्रतिनिधियों, जिला क्षय रोग अधिकारियों व विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉ. अरुण श्रीवास्तव रहे। स्वागत एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने किया।
बैठक में प्रदेश के सात जोन में बंटे 68 मेडिकल कॉलेजों द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मौजूद संसाधनों का उपयोग करते हुए टीबी नोटिफिकेशन को बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैठक में तय किया गया कि 100 दिवसीय टीबी जागरूकता अभियान के दौरान इनडोर और आउटडोर क्षेत्रों में टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग करने का सिलसिला पूरे साल जारी रखा जाएगा। मेडिकल कॉलेज में आने वाले प्रत्येक मरीज की टीबी स्क्रीनिंग की जाएगी।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेस्पिरेटरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी, राष्ट्रीय टास्क फ़ोर्स के उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद व स्टेट टीबी एंड डेमोंस्ट्रेशन सेंटर के निदेशक डॉ. संजीव लवानिया ने अपने विचार रखे तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की समीक्षा की।
________________________________________
आगरा, 01 मार्च। ट्रांसपोर्ट नगर के निकट बाईपास मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक क्रेटा कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने कार को साइट से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मैनपुरी निवासी क्रेटा के मालिक खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए जा रहा था। ट्रक ओवरलोड था और इसी वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया था। ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद राहगीरों ने क्रेटा के चालक को निकालने और मदद करने का काम किया। गाड़ी में बैठे लोग पूरी तरह से बुरी तरह से घायल नहीं हुए, लेकिन बेहद घबराए हुए थे। उन्हें कोई गंभीर चोटें नहीं आईं।
हादसे की सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी मुकेश कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रक के चालक की तलाश की जा रही है।
________________________________________
आगरा, 01 मार्च। श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर में आठ दिन तक होली की खुमारी छाएगी। कटरा जोगीदास ताजगंज स्थित खाटू श्याम मंदिर में 6 से 13 मार्च तक फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को मंदिर परिसर में श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने फाल्गुन मेला महोत्सव के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू गोयल, सचिव मयंक अग्रवाल ने बताया कि फाल्गुन महोत्सव की शुरूआत मंदिर से 6 मार्च को खाटू नरेश की शोभायात्रा से होगी। यात्रा पुरानी मंडी से शुरू होकर श्याम लाल मार्ग, गुम्मट, नंदा बाजार, कैरेट बाजार, हनुमान चौक होते हुए खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचेगी।
फागुन मेला महोत्सव के कार्यक्रम
6 मार्च : शोभायात्रा
7 मार्च: फूलो की होली
8 मार्चः टॉफी चॉकलेट की होली
9 मार्च: मेहंदी की होली
10 मार्च: चंदन-इत्र की होली और नगर भ्रमण यात्रा
11 मार्चः मधुर संकीर्तन
12 मार्च: मेवे की होली
13 मार्च: गुलाल की होली
________________________________________
आगरा, 01 मार्च। बाईपास मार्ग पर वाटर वर्क्स की ओर से भगवान टॉकीज की ओर जा रही बाइक में सुल्तानगंज पुलिया फ्लाई ओवर पर अचानक आग लग गई। चालक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई।
यह हादसा शनिवार की सुबह हुआ। कुछ ही देर में बाइक आग का गोला बन गई और बुरी तरह से जल गई। बाइक सवार युवक के मामूली खरोंच आई है। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ, पुलिस ने पहुंचकर बाइक को हटवाया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments