भावना एस्टेट से निकली शिव बारात, बैंड बाजों और विभिन्न झांकियों संग महादेव का निकला डोला, झूमे भक्त, गुरुवार को होगा पांच निर्धन बेटियों का विवाह

आगरा, 26 फरवरी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा चार दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत भावना एस्टेट से केके नगर, अमर विहार तक शिव बारात निकाली गयी। प्रथम पूज्य गणपति की सवारी के साथ बारात में राम मंदिर, अयोध्या, लक्ष्मी नारायण आदि की सवारियां और भोलेनाथ के गण विविध वेश में साथ साथ चल रहे थे। भस्म रमाते भूत, प्रेत और पिशाचों की टोलियां हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही थीं तो वहीं जटाधारी महादेव के डोले पर बैठे ध्यानमय स्वरूप को देख लोग श्रद्धा से नतमस्तक हो रहे थे। बैंड बाजे के साथ निकली शिव बारात का पूरे मार्ग में दर्जनों स्थानों पर स्वागत सत्कार हुआ और प्रसाद वितरित किया गया। 
महादेव की बारात के साथ-साथ मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और सपा नेता नितिन कोहली भी चले।
अध्यक्ष अविनाश राणा, संस्थापक आशीष सक्सेना ने बताया कि लगातार तीसरे वर्ष ये भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बार आयोजन में पांच निर्धन कन्याओं का घर बसाने का भी संकल्प है। 27 फरवरी को आस्था पैलेस पर पांच कन्याओं का विवाह संपन्न होगा। 
शिव बारात की व्यवस्थाएं संरक्षक राजेश खुराना, संजय मिश्रा, संदीप पांडेय, अमित गुप्ता, आशीष सिंह, उमेश यादव, डिम्पू भाई, संजीव सक्सेना, रामकुमार गौतम, नीरज वर्मा, ब्रह्म प्रकाश, दिनेश अग्रवाल, मंत्री दीपक सविता, संतोष धाकरे, अमित अग्रवाल, विशाल बिंदल, प्रवीण अग्रवाल, दुष्यंत शर्मा, अमन सिंह, रवि शर्मा, सुमेश यादव, अमित शर्मा ने संभालीं।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments