Agra News: खबरें आगरा की.......

वार्षिकोत्सव में बही नित्य, नाट्य और संगीत की त्रिवेणी
आगरा, 25 फरवरी। नित्य, नाट्य और संगीत की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति के बीच छात्र-छात्राओं की प्रतिभा और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन, मौका था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीपुरम के वार्षिकोत्सव का। जिसका दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में न्यूजीलैंड से पधारे किशोर शक्ति फाउंडेशन के जॉन हेसलोप, किशोर शक्ति फाउंडेशन एवं किशोर एक्सपोर्ट्स के दीपक अग्रवाल एवं साक्षी अग्रवाल, विद्या भारती प्रांत संगठन मंत्री हरीशंकर और मुख्य वक्ता शिशु शिक्षा समिति के सहमंत्री रविकान्त चावला ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल, प्रबन्धक संजय मिश्र, प्रधानाचार्य हरिओम सिंह ने किया। 
विशिष्ट अतिथि के रूप में किशोर शक्ति फाउंडेशन एवं किशोर एक्सपोर्ट्स के दीपक अग्रवाल एवं साक्षी अग्रवाल शामिल रहे उन्होंने किशोर शक्ति फाउंडेशन की मुहीम की जानकारी देते हुए बताया कि समाज का कोई भी वर्ग शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए हम दृढ़ संकल्पित विशेष रूप ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए हम सदैव प्रयासरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्या भारती प्रांत संगठन मंत्री हरीशंकर और मुख्य वक्ता शिशु शिक्षा समिति के सहमंत्री रविकान्त चावला ने किशोर शक्ति फाउंडेशन के योगदान की सराहना की। प्रधानाचार्य हरिओम सिंह ने आभार व्यक्त किया।
________________________________________
महिलाओं के हाथ पर सजी गौरा के नाम की मेहंदी, खूब गाए मंगल गीत 
आगरा, 25 फरवरी। मंगल गीतों की मधुर ध्वनि के बीच महिलाओं ने माता गौरा को शगुन की मेहंदी अर्पित की। अमर विहार केके नगर सिकंदरा में श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्री महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत मेहंदी और संगीत का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राधे माता मुंगेरी वाली देवी के साथ महिलाओं ने शगुन के गीत गाते हुए मांगलिक मेहंदी अपने हाथों पर रचाकर मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। सर्वप्रथम बाबा को स्नान कराकर चंदन अबीर और भभूत लगाया गया। फिर महिला श्रद्धालुओं द्वारा ढोल नगाड़ों की धुन पर मंगल गीत के साथ भोले बाबा को लगी हुई मेहंदी और हल्दी लगाई। 
श्री महाकाल सेवा समिति के संस्थापक आशीष सक्सेना और अध्यक्ष अविनाश राणा ने बताया कि 26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवजी का डोला बैंड बाजों के साथ नील फ्लोरेंस से अमर विहार के के नगर तक निकाला जाएगा। 
27 फरवरी को आस्था पैलेस भावना स्टेट के पास दोपहर 12:00 बजे से 5 निर्धन बेटियों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। समिति पदाधिकारीयों के साथ बाबा भोलेनाथ के भक्त कन्यादान कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। कार्यक्रम में पांच दूल्हे एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 
________________________________________
फाल्गुन मास की निशान यात्रा में उमड़ी आस्था
आगरा, 25 फरवरी। हाथों में लाल व पीत रंग के निशान जुबां पर हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के गूंजते जयघोष के बीच आगरा नगरी खाटू वाले श्याम के रंग में रंग गई। रमणीक श्रृंगार में सजी श्याम बाबा की सवारी । शंखनाद होते ही हाथों में बड़े-बड़े 551 निशान लेकर श्याम भक्त निकले तो सभी श्याम का नाम गाते नजर आए। कुछ ऐसा ही दृश्य रहा श्याम नगरी मासिक पोशाक सेवा समिति की ओर से श्रीमन:कामेश्वर नाथ मंदिर से निकाली गई निशान यात्रा का। यात्रा में सर्वप्रथम विघ्नहारता गणेशजी, बांके बिहारी, राधा कृष्ण, बानर सेना, शेरोवाली की झांकियां निकाली गयी। अंत में श्याम बाबा के रथ के आगे डीजे की धुन पर श्याम बाबा के भजनों की गूंज पर झूमते श्रद्धालु रहे। वहीं, सैकड़ों महिला-पुरुष हाथों में श्याम बाबा का निशान लेकर जय-जयकार करते हुए आगे बढ़ गए। इस अवसर पर मनोज गोयल, अमित गोयल, अनिल मित्तल, अरूण मित्तल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
________________________________________
मॉडल्स की कैटवॉक से खिल उठी आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट की शाम
आगरा, 25 फरवरी। मंगलवार की शाम आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर भव्य परिधान शो के नाम रही। जिसमें आगरा के प्रमुख फैशन डिज़ाइनरों और खूबसूरत मॉडल्स का आकर्षक परिधान शो में जलवा देखने को मिला। संगीत की मधुर स्वर लहरियों के साथ एक के बाद एक फैशन के सीक्वेंस में भारतीय परंपरा और परिधान संस्कृति के दर्शन आगरावासियों को हुए। बीच में फिलर्स के रूप में नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां भी इसको शानदार बनाती चलीं।
टेक्सटाइल एंड फैशन फ्रेटरनिटी ऑफ आगरा द्वारा प्रस्तुत इस "वस्त्रम" नामक परिधान शो का उदघाटन मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा बबीता सिंह चौहान, वरिष्ठ उद्यमी पूरन डाबर और कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान सुल्तानपुर के निदेशक प्रो.डॉ. राजीव उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी जीनत जीशान और सोशल मीडिया इनफ्लेंसर भूमिका तिवारी थीं। 
शो में आगरा के डिजाइनर्स द्वारा छह सीक्वेंस में अपने अपने परिधानों को प्रस्तुत किया गया।  कार्यक्रम के संयोजक डॉ. महेश धाकड़ थे। 
________________________________________
एमडी जैन इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित 
आगरा, 25 फरवरी। एमडी जैन इंटर कॉलेज के मलखंब बास्केटबॉल बैडमिंटन हैंडबॉल टेबल टेनिस आदि के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर और राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रबंधक अखिल बरोलिया, प्रधानाचार्य जी एल जैन ने खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित किया।मलखंब में इस पूरे सत्र में छात्र ईशु, विनय, सुजल राणा, अमन कुमार ,ललित ,और शिवम ने दमनऔर दीप में बीच खेलो में मललखम में उपविजेता बनकर आगरा को विद्यालय को गौरवान्वित किया। उज्जैन में राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में यही छात्र उपविजेता बने थे ।अभी हाल ही में कुंभ महोत्सव प्रयागराज में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र कौशल और सुजल राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्रजप्रांत को विजेता बनाया था। छात्र शिवम कुमार उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम से गए थे।
इनके अलावा बास्केटबॉल मैं उत्तर प्रदेश स्कूली टीम की ओर से राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में छात्र प्रियांशु यादव, ने पटियाला में ,तथा छात्र शुभम एवं कृष्णा ने राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में प्रतिभा किया था ।तथा छात्र हर्षित धाकड़ एवं वरुण दिवाकर ने राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता एवं छात्र अनमोल खान आयुष मोहित एकलव्य ने बैडमिंटन में राज्य स्तर पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया था।
छात्र प्रशांत ने हैंडबॉल में राज्य स्तर पर शानदार खेल कर प्रदर्शन किया इस प्रकार इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यह जानकारी क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ रीनेश मित्तल ने दी।
________________________________________
हनुमान चालीसा से ध्यान लगवाकर करवाया खुद से साक्षात्कार
आगरा, 25 फरवरी। प्रभु से मिलना है तो ध्यान कीजिए! चुप्पी नहीं, मौन साधिए! चुप्पी बाहर वालों से बात नहीं करने को कहते हैं, जो अक्सर परिवार में बात-बात पर ओढ़ ली जाती है। मौन धारण कीजिए जो बिलकुल इससे अलग है, मौन में खुद से भी बात नहीं करते। तीन दिन सब कुछ भूल कथा सुनिए, तीन दिन में जीवन का रूपांतरण हो जायेगा। भूल जाओ यह कि आपके बिना कोई काम रुक जायेगा। यह दुनिया न किसी के चलाने से चली है, और न किसी के रोकने से रुकी है। अहंकार से की गई सेवा तो सौदा है। श्री हरि सत्संग समिति एकल अभियान द्वारा समाज, धर्म और देश की जो सेवा कर रही है, वह वाकई सराहनीय है। 
यह कहना था मशहूर संत पूज्य पण्डित विजय शंकर मेहता का, जो श्री हरि सत्संग समिति, आगरा द्वारा वनवासियों के कल्याण हेतु और उनके लिए एकल अभियान को गति प्रदान करने के लिए आयोजित श्री हनुमत त्रिवेणी कथा में पहले दिन श्रद्धालुओं को कथा के जरिए धर्म और अध्यात्म का रसपान करा रहे थे। राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय के भव्य-विशाल सभागार में शुरू हुई इस कथा के औपचारिक शुभारंभ बाद संत पूज्य प. विजय शंकर मेहता जी महाराज ने ओजस्वी एवं मधुर वाणी में तुलसीदास जी कृत श्री राम चरित मानस के किष्किंधा कांड के चौथे सोपान की कथा सुनाई। कथा का दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन राम निवास मित्तल, आशा मित्तल, सुशील गुप्ता विभव, सुरेश चंद गर्ग ने किया। इस अवसर पर आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय श्रीवास्तव, अरुण अग्रवाल, कुमार कृष्ण गोयल मौजूद थे। संचालन महिला समिति की महामंत्री डॉ. रुचि अग्रवाल ने किया। अध्यक्षा अंशु अग्रवाल ने बताया कथा से पूर्व पहले दिन 25 फरवरी को दोपहर में मंगल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में महिलाएं परंपरागत भारतीय वेशभूषा में आईं। ग्रहों और उनके दिनों के हिसाब से रंग निर्धारित थे। 
________________________________________
आगरा में शुरू हुई हॉट एयर बैलून और फ्रीफ्लाइट की उड़ानें, एत्मादपुर में बनाया हेलिपैड
आगरा, 25 फरवरी। एत्मादपुर में पहली हॉट एयर बैलून उड़ानें शुरू हो चुकी है। पहली उड़ान 19 फरवरी से एत्मादपुर हेलिपैड और गोवर्धन हेलिपैड, मथुरा से संचालित हो रही हैं। कंपनी की अद्वितीय पहल फ्रीफ्लाइट उड़ान (सीमित स्लॉट) और टेथर्ड उड़ान दोनों प्रदान कर रही है, जिससे रोमांच प्रेमी हवा में स्वतंत्र रूप से ताजमहल, आगरा किला, गोवर्धन पर्वत और यमुना नदी के अद्भुत नज़ारे का आनंद लें सकेंगे। 
________________________________________
साहित्य साधिका समिति ने की काव्य गोष्ठी 
आगरा, 25 फरवरी। साहित्य साधिका समिति की काव्य गोष्ठी सोमवार को नागरी प्रचारिणी सभा के पुस्तकालय कक्ष में सम्पन्न हुई। इस काव्य धारा के मुख्य अतिथि उत्तराखंड देहरादून से पधारे योगीराज श्रीनिर्वाण महाराज जी रहे। गोष्ठी में महाराज जी के करकमलों से लिखी विशिष्ट कृति "श्रीमद्भागवत निर्वाण गीता "का विमोचन भी हुआ।
डॉ.नीलम भटनागर ने महाप्राण निराला पर अपना  वक्तव्य दिया। डॉ.रेखा कक्कड़ ने शिव तत्व पर प्रकाश डाला। डॉ.सुषमा सिंह ने महाकुंभ के स्नान से जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है, बताया। डॉ.यशोधरा यादव ने संचालन किया। राज़ फौजदार, माया अशोक, डॉ. सुनीता चौहान, डॉ.भावना, सुषमा पाल, डॉ.रेखा गौतम,अलका अग्रवाल,डॉ.माला गुप्ता आदि की उपस्थिति रही ।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments