श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल के रे आफ होप शिविर में 300 से अधिक बच्चों को चिकित्सा परामर्श
आगरा, 12 जनवरी। सेवा के पथ पर अग्रसित रहते हुए श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल परिवार ने त्रेमासिक होम्योपैथिक शिविर लगाया। शिविर में जन्मजात बीमारी से ग्रसित 300 से अधिक बच्चों की निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा परामर्श दिया गया। साथ ही निःशुल्क दवा वितरण भी हुआ।
बल्केश्वर स्थित गणेश राम नागर सरस्वती शिशु बालिका विद्यालय में लगाए गए शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, अजय गोयल, मनोज गुप्ता, पवन अग्रवाल, श्याम सुंदर माहेश्वरी, मनीष गोयल, नीरज अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया संस्था के अजय गोयल व मनोज कुमार गर्ग ने बताया कि संस्था सनातन सेवा के साथ ही मानव सेवा के लिए भी समर्पित है। विगत 7 वर्षाें से संस्था 'रे आफ होप' होम्योपैथिक वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से होम्योपैथिक शिविर लगाती आ रही है।
श्याम सुंदर माहेश्वरी व पवन अग्रवाल ने बताया कि जन्मजात बीमारी, जिसके कारण माता पिता अपने बच्चे के सामान्य होने की आशा ही छोड़ देते हैं, उन बच्चों के लिए आशा की किरण की भांति संस्था कार्य कर रही है। हर तीन माह में ये शिविर लगाया जाता है, जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली आदि के डॉक्टर्स की टीम बच्चों का निरीक्षण करती है और दवा देती है।
डॉ शिव शंकर मितवार, डॉ रोहित वर्मा, डॉ अंकित त्यागी, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ शिव, डॉ ललित, डॉ श्रुति, डॉ गौरव, डॉ शोभा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
अब अगला शिविर अप्रैल माह में लगाया जाएगा। इस अवसर पर योगेश बंसल, अजय रेमंड, पीयूष जैन, अशोक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, ललित जैन, नवल किशोर , उर्मिला माहेश्वरी, नीरू अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, बृजमोहन रेपुरिया, धर्म गोपाल मित्तल, विनय गोयल आदि उपस्थित रहे।
_____________________
Post a Comment
0 Comments