Sports News: खबरें खेल जगत की...
आगरा, 03 दिसम्बर। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव डॉ अलका शर्मा की सूचना अनुसार लखनऊ में विगत दिवस संपन्न हुई 71वीं उत्तर प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आगरा के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। परिणाम निम्न प्रकार से हैं-
यूथ बालक वर्ग (अंडर-19) का फाइनल मुकाबला आगरा के मौलिक चतुर्वेदी और कानपुर के अद्भुविद गुप्ता के बीच हुआ जिसमें मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) ने अद्वविद गुप्ता (कानपुर) को 3-2 से पराजित कर अंडर-19 बालक वर्ग का खिताब जीता।
जूनियर बालिका वर्ग (अंडर 17) का फाइनल मुकाबला श्रेया अग्रवाल (आगरा) और अवनी त्रिपाठी (गाजियाबाद) के बीच खेला गया जिसमें अवनी त्रिपाठी (गाजियाबाद) से श्रेया अग्रवाल (आगरा) को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा, रजत पदक हासिल किया।
जूनियर बालक वर्ग (अंडर 17) के मुकाबले में केशव खंडेलवाल (आगरा) को गर्व सिंगल ने (गौतमबुद्ध नगर) 3-2 से पराजित किया। आगरा के केशव खंडेलवाल को रजत पदक हासिल हुआ।
हॉप्स बालिका वर्ग (अंडर 11) के सेमीफाइनल मुकाबले में गाजियाबाद की पी्षा मनुजा ने आगरा की पहल गुप्ता को 3-1 से पराजित किया, पहल गुप्ता को कॉन्स पदक से संतोष करना पड़ा। कोच के रूप में विशेष तौर से सुदर्शन प्रभाकर, सौरभ पोद्दार, गौरव रावत, ध्रुव की भूमिका रही।
_____________________________________
आगरा, 03 दिसम्बर। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं खेलो इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन खो खो लीग सीनियर एवं सब जूनियर वर्ग का आयोजन जबलपुर (मध्य प्रदेश) में पांच से सात दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आगरा से सीनियर बालिका वर्ग में राधिका चौधरी एवं सब जूनियर बालिका वर्ग में अनवी शर्मा का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है।
दोनों ही खिलाड़ी चार दिसंबर को लखनऊ से टीम के साथ चित्रकूट एक्सप्रेस से एन आई एस कोच अवनीश कुमार के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। राधिका चौधरी वर्तमान समय में हिलमैन पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं तथा कोच संदीप चौधरी के मार्गदर्शन में अपने खेल को निखार रही हैं एवं अनवी शर्मा वर्तमान समय में सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा की छात्रा हैं। खिलाड़ियों के चयन पर आगरा एमेच्योर खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ गिरधर शर्मा, सचिव पवन सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
_____________________________________
आगरा, 03 दिसम्बर। विश्व दिव्यांग दिवस पर रुनकता स्थित सूर कुटी में सोमवार को आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में नेत्रहीन बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
योगासन प्रतियोगिता में प्रथम सचिन, द्वितीय उदयवीर, तथा तृतीय चिंटू, कुर्सी दौड़ में कमल, लंबी दौड़ में प्रथम कन्हैया, द्वितीय इंद्रजीत, तृतीय पंकज, कबड्डी में शेखर की टीम विजेता रही। गोला फेंक में उदयवीर प्रथम रामकिशोर द्वितीय तथा शिवा तृतीया, ऊंची कूद प्रथम नितिन, द्वितीय चिंटू, तथा तृतीय सचिन और क्रिकेट में रोहित की टीम विजेता रही।
योगाचार्य नीरज कांत शर्मा एवं रेनू शर्मा इन बच्चों को योगाभ्यास करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश पैरा योगासन के डायरेक्टर कपिल शर्मा ने भी इन बच्चों की सराहना की है। कुछ बच्चे पहली बार राष्ट्रीय लेवल पर आयोजित होने वाले योगासन खेल गाजियाबाद में हिस्सा लेने जाएंगे। मुख्य अतिथि संतोष शर्मा, ललिता शर्मा एवं बंटी सिकरवार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य महेश कुमार जी ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन नीरज कांत शर्मा ने किया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments