Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 01 दिसंबर। श्याम वर्तिका ट्रस्ट एवं साहित्य साधिका समिति के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार रमा वर्मा 'श्याम' की हीरक जयंती पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित ग्रंथ "साहित्य और सामर्थ्य की उर्वर वसुंधरा: रमा वर्मा श्याम" का विमोचन रविवार को यूथ हॉस्टल में साहित्यकारों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रमा वर्मा 'श्याम' ने कहा कि शब्दों से बड़ा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता। जब से मैं शब्दों से जुड़ी, मेरे दर्द और राह की बाधाएँ मेरा कुछ नहीं कर पाईं। ख्याति प्राप्त कवि सोम ठाकुर ने रमा वर्मा को कवित्व की एक सशक्त संभावना बताते हुए कहा कि वह साहित्य और सामर्थ्य की उर्वरा वसुंधरा हैं। मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. उषा यादव ने कहा कि रमा की कहानियों में कविता, कहानी और संस्मरण विद्या का अद्भुत संयोजन है।
पुस्तक की संपादक डॉ. यशोधरा यादव 'यशो' और डॉ. रमा 'रश्मि' ने रचना धर्मिता को नमन किया। मुख्य वक्ता डॉ. आरएस तिवारी 'शिखरेश' ने रमा जी के जिजीविषा से ओतप्रोत लेखन की सराहना की। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुषमा सिंह ने उन्हें एक ऐसी रचनाकार बताया जिनके आँसू ही शब्द बन गए।
कमलेश त्रिवेदी फर्रुखाबादी, डॉ. देवेंद्र तोमर (मुरैना), डॉ. राजेंद्र मिलन, निशिराज, गौरव गुंजन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
___________________________________
आगरा, 01 दिसंबर। खतैना रोड, प्रताप नगर स्थित संस्कार केंद्र पर आयोजित संस्कार भारती महानगर की बैठक में संस्था के प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने महानगर समिति घोषित की।
मार्गदर्शक मण्डल में डॉ लवकुश मिश्रा, सी ए संजय अग्रवाल, आलोक आर्य, नितिन गुप्ता, नितेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष राजीव द्विवेदी, महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल मनोनीत हुए। इसके अलावा प्रेमचन्द अग्रवाल, दीपक गोयल, अजय कुमार गुप्ता, दाऊजी अग्रवाल, अनीता भार्गव, हरेश अग्रवाल "ढपोरशंख" उपाध्यक्ष, श्याम तिवारी, ताहिर सिद्दकी, डा अंशु अग्रवाल, नीता गर्ग मंत्री घोषित किया गया। मंजू गुप्ता सह महामंत्री घोषित की गईं। मंचीय कला प्रमुख इंजीनियर नीरज अग्रवाल, नृत्य प्रमुख अनीसा गुप्ता, डा आभा सिंह, दृश्य कला प्रमुख, डा एकता गुप्ता, चित्रकला प्रमुख, कवि राकेश कुमार शर्मा "निर्मल" साहित्य प्रमुख घोषित किए गए।
इस अवसर पर नन्द नन्दन गर्ग, ओम स्वरूप गर्ग, नीरज अग्रवाल, श्याम तिवारी, छीतरमल गर्ग, प्रदीप सिंघल, अनिता भार्गव, नीता गर्ग, डा एकता श्रीवास्तव, अनीशा गुप्ता, नितिन गुप्ता, अजय गुप्ता, डा विनोद माहेश्वरी, आशीष अग्रवाल, डा मनोज पचौरी, राजीव द्विवेदी, ताहिर सिद्दीकी, हरेश अग्रवाल, आलोक आर्य, आदि उपस्थित रहे।
___________________________________
आगरा, 01 दिसंबर। आर.सी.एस.मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नानपुर का वार्षिक उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य, संगीत और नाटकों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
मुख्य अतिथि एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की। पुरस्कार वितरण अतिथि विधान परिषद सदस्य आकाश अग्रवाल, रमेश श्रीवास्तव ने किया। प्रधानाचार्य संजू भारद्वाज, विकास भारद्वाज ने विद्यालय की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रघु पंडित, डॉ मदन मोहन शर्मा, सजल भारद्वाज, इंद्रा शर्मा, रजनी शर्मा, गीता चाहर, उपासना शर्मा, सुझाव भारद्वाज, सौरभ कुलश्रेष्ठ, नकुल सारस्वत, रेनू, जाकिर उपस्थित थे।
___________________________________
आगरा, 01 दिसंबर। होटल जेपी पैलेस में 10 से 14 दिसंबर तक एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ इंडिया एसीकॉन 2024 का 84 वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में दुनिया भर के सर्जन रोबोटिक्स, एआई पर चर्चा और सर्जिकल सिमुलेशन से ट्रेनिंग दी जाएगी। देश दुनिया के 8 हजार से अधिक सर्जन्स व लगभग 12 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे।
डॉ. एसडी मौर्या ने बताया कि 12 दिसम्बर को होटल जेपी पैलेस में कार्यशाला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। आयोजन में 250 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भाग लेने पहुंच रहे हैं, जिसमें मुख्यतः सार्क देश, जापान, इंग्लैंड, अमेरिका शामिल हैं। सर्जरी की नई विधाओं से अपडेट होने व बीमारियों व इलाज की नई तकनीकों पर मंथन के लिए आगरा में दुनिया भर के सर्जन्स जुटेंगे।
आगरा में एसीकॉन के आयोजन का अवसर 36 वर्ष बाद व उत्तर प्रदेश को 22 वर्ष बाद मिला है। कार्यशाला में 10 दिसम्बर को पहले दिन हैंड आन कोर्स आयोजित किया जाएगा। इसमें सर्जन्स को एंडोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड, लेजर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही एनीमल माडल पर सर्जरी की जाएगी। सचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. समीर कुमार ने कहा कि दूसरे दिन 11 दिसंबर को दिल्ली, मुंबई सहित सेंटर फार एक्सीलेंस से 20 से अधिक सर्जरी की जाएंगी। मुम्बई, दिल्ली, कोयम्बटूर जैसे शहरों में होने वाली सर्जरी का सम्मेलन स्थल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रशिक्षकों को सर्जरी की तकनीकी और जटिला से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे। कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि हैंड ऑन सर्जरी कार्यशाला में पहली बार आयोजित की जा रही हैं। 12 से 14 दिसंबर तक एसीकान में देश विदेश के प्रतिष्ठित सर्जन बीमारियों, सर्जरी और नई तकनीकी पर आधारित व्याख्यान देंगे।
___________________________________
आगरा, 01 दिसंबर। श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी घर पर मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की दिशा में सिलेंडर के साथ अब कंसंट्रेटर भी उपलब्ध करा रही है। अभी क्षेत्र बजाजा पर आठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं, पर हाल ही में दो कंसंट्रेटर और कमेटी को मिले हैं।
श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी को जरूरतमंदों की सेवार्थ 10 लीटर के दो आक्सीजन कंसंट्रेटर दान में मिले है। एक कंसंट्रेटर इनर व्हील क्लब आगरा रायल तथा दूसरा समाजसेवी धीरज कुमार हसनी ने अपनी मां की समृति में भेंट किया।
कमेटी के पास पांच लीटर वाले आठ कंसंट्रेटर थे। अब यह दो मिलने से संख्या दस हो गई है। घर पर रह रहे मरीजों को कमेटी कंसंट्रेटर सेवा 20,000 रुपए रिफंडेवल सुरक्षा राशि पर 15 दिन के लिए निशुल्क प्रदान करती है।
___________________________________
आगरा, 01 दिसंबर। अग्रवाल युवा संगठन की बैठक महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी पर की गई जिसमें महाराजा अग्रसेन मेले के संयोजक जितेन्द्र अग्रवाल ने मेले का हिसाब रखा। महामंत्री अम्बुज अग्रवाल ने संगठन के दो साल का पूरा हिसाब प्रस्तुत किया। अध्यक्ष गनेश कुमार बंसल ने अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियां रखी और कार्यकारिणी को भंग का प्रस्ताव रखा, जिसको सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
मुख्य संरक्षक विनय अग्रवाल ने सदन की बैठक में चुनाव की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारियों की घोषणा की। रिनेश मित्तल, दिनेश अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल को चुनाव अधिकारी बनाया गया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments