Agra News: खबरें आगरा की....

ताजमहल में विदेशी युवतियों के ग्रुप का डांस!
आगरा, 19 नवम्बर। ताजमहल में विदेशी पर्यटकों के ग्रुप का डांस करते हुए एक वीडियो मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। पर्यटक रॉयल गेट पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो प्लेटफार्म पर शूट हुआ वीडियो 23 सेकेंड का है। इसमें छह विदेशी पर्यटक नृत्य कर रही हैं। वीडियो में एक गाइड भी नजर आ रहा है। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने मीडिया से कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। यदि इसमें गाइड की भूमिका मिली तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 
बता दें कि ताजमहल को यादों में हमेशा ताजा रखने के लिए पर्यटक फोटो खिंचवाते हैं। वीडियो बनाते हैं। रील बनाते हैं। इसके चक्कर में नियम टूटते हैं। पहले भी ऐसे कई मामले हो चुके हैं, जिनमें पर्यटकों ने नियम तोड़े हैं। केक काटना, झंडे के साथ फोटो खिंचवाना, योग करना, डांस करना जैसे मामले हो चुके हैं।
_________________________________________
सेवानिवृत सार्जेंट की पत्नी ने एयरफोर्स परिसर में जान दी
आगरा, 19 नवंबर। भारतीय वायु सेना सेवा से डेढ़-दो माह पहले सार्जेंट पद से रिटायरमेंट लेने वाले राजकुमार सिंह की पत्नी अनामिका सिंह (38 साल) ने मंगलवार को एयरफोर्स परिसर स्थित सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली। अनामिका सिंह अपने पति के अलावा पीछे एक बेटा और बेटी को छोड़ गई है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, राजकुमार सिंह एयरफोर्स में सार्जेंट पद पर एयरफोर्स अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे। राजकुमार सिंह कुछ अन्य कार्य करना चाहते थे, इसलिए डेढ़-दो महीने पहले ही उन्होंने एयरफोर्स की सेवा से रिटायरमेंट ले लिया था। नियमानुसार वे छह माह तक एयरफोर्स परिसर में ही सरकारी आवास में रह सकते थे, इसलिए पत्नी के साथ एयरफोर्स परिसर में ही एमएल स्थित आवास में ही रह रहे थे।
बताया गया है कि सार्जेंट पद से सेवानिवृत्ति लेकर राजकुमार सिंह किसी अन्य काम के लिए ट्रेनिंग लेने बाहर गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी अनामिका सिंह और बच्चे थे। सुबह बच्चे सोकर उठे तो देखा की मां का शव पंखे पर लटका हुआ था। बच्चों की चीख निकल गई। आसपास रहने वाले दूसरे कर्मी शोरगुल सुनकर पहुंचे और  वरिष्ठ अधिकारियों को अनामिका द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना दी। जानकारी मिली तो एयर कमोडोर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पति राजकुमार सिंह को भी सूचना दी गई। वे घर पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर शाहगंज पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
_________________________________________
आगरा कॉलेज में 55 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान लेकिन 45 से अधिक नहीं कर पाए 
आगरा, 19 नवम्बर। आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग, गर्ल्स  विंग एवम् एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान  में रक्तदान शिविर आयोजन ऑडिटोरियम हॉल में किया गया। शिविर में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, किंतु 55 छात्र-छात्राएं ही रक्तदान कर  पाए। अंडरवेट, अंडरएज एवं कम हीमोग्लोबिन के कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रक्तदान नहीं कर पाए।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में एनसीसी आर्मी विंग के कैप्टन अमित अग्रवाल ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्ष में काम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
मुख्य प्रानुशासक डॉ चंद्रवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवम् गर्ल्स विंग प्रभारी कैप्टन रीता निगम ने आभार प्रकट किया। शिविर एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ नीतू चौहान एवं काउंसलर प्रमोद कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर में यूओ तमन्ना परमार, लवकुश, राहुल, अरुण, प्रशांत, गुनगुन कुमारी आदि कैडेट्स का विशेष योगदान रहा।
_________________________________________
राजकीय संप्रेक्षण गृह के केयरटेकर और क्राफ्ट प्रशिक्षक के निलंबन की संस्तुति
आगरा, 19 नवम्बर। राजकीय संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के मामले में केयरटेकर प्रताप भान और क्राफ्ट प्रशिक्षक जगदंबा गाैतम को दोषी पाया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जांच के बाद दोनों के निलंबन की संस्तुति की है। पर्यवेक्षक और गेट पर तैनात होमगार्ड की भूमिका की जांच जारी है।
गौरतलब है कि राजकीय संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध बाल अपचारियों के कई वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुए थे। मामले में सीडीओ प्रतिभा सिंह ने डीपीओ को जांच के आदेश किए थे। सोमवार को डीपीओ ने बाल अपचारियों के बयान लिए। इसमें पता चला कि वीडियो एक महीने पुराने हैं। बाल अपचारियों से मिलने परिजन आए थे। इस दाैरान आए एक मैकेनिक से मोबाइल फोन लेकर वीडियो बनाए गए। यह भी पता चला कि अपचारियों से न्यायालय पेशी पर जाते समय और गृह पर मुलाकात के लिए आने वाले परिजन की गेट पर ठीक से चेकिंग नहीं हो रही है। परिजन जो खाद्य सामग्री लेकर आते हैं, उसे बिना जांच के अंदर भेज दिया जाता है। होमगार्ड और केयरटेकर की भूमिका संदिग्ध है। अन्य कर्मचारियों की भी जांच हो रही है। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments