लोहामंडी के घने बाजार में दिनदहाड़े लूट से दहशत, बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में चार घायल

आगरा, 21 जनवरी। शहर में लोहामंडी के व्यस्त बाजार में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सर्राफ नारायण अग्रवाल की दुकान पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। बाजार के लोगों द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें चार लोग घायल हो गए। बदमाशों के दुस्साहस से बाजार में भगदड़ मच गई, दहशत फैल गई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
वारदात दोपहर करीब तीन बजे की है। सर्राफ नारायण अग्रवाल दुकान पर ग्राहकों को सोने की चेन दिखा रहे थे। तभी हेलमेट पहने दो बदमाश दुकान में घुसे। उन्होंने काउंटर पर ग्राहकों के सामने रखी छह चेन लूट ली। विरोध करने पर सर्राफ की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। लूट कर के भागते बदमाशों का पास की दुकान पर बैठे सोनू बघेल ने पीछा कर पकड़ लिया।
शोर मचाने पर बाजार के अन्य लोगों ने घेराबंदी करने का प्रयास किया। जिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बदमाशों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की। जिसमें सोनू बघेल, साबिर, नितिन अरोड़ा समेत चार लोग घायल हो गए।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments