खबरें आगरा की...... News At A Glance

डा. अखिलेश चन्द्र सक्सेना विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी नामित 
आगरा, 30 अप्रैल। डॉ.भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. विनय पाठक ने शारीरिक शिक्षा विभाग के डा. अखिलेश चन्द्र सक्सेना को विश्वविद्यालय का क्रीड़ाधिकारी नामित किया है।
सक्सेना वर्ष 1990 से शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। वह विश्वविद्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। उनके करीब बीस शोधपत्र व दो पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। वे एथलेटिक्स एवं वेटलिफ्टिंग में विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग छलेसर के डा. एमएम शर्मा, डॉ. खैनवार, उरदेव सिंह तोमर, ऋषि जैन, सत्येन्द्र यादव, नीरज नौहरी, डॉ. जयदीप शर्मा, श्यामवीर चाहर आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
------------------------
दो माह के लिये अदालतों का समय बदला
आगरा। जिले की अदालतों का समय कल एक मई से बदलने जा रहा है। अदालतें सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक लगेंगी। उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला जज विवेक संगल ने दो माह (मई एवं जून) के ग्रीष्मकाल के लिये अदालतों के समय में परिवर्तन के निर्देश दिये।
निर्देशों के अनुसार, भोजनावकाश की अवधि सुबह 10:30 से 11 बजे तक रहेगी। समस्त अदालतों से सम्बंधित कार्यालयों का समय सुबह 6:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक रहेगा। यह आदेश रेलवे मजिस्ट्रेट की अदालत, मुंसिफ फतेहाबाद स्थित अदालत, तहसील बाह, किरावली, एवं एत्मादपुर स्थित ग्राम न्यायालयों पर प्रभावी होगा।
---------------------
एडीजीपी ने देखी ताज की सुरक्षा
आगरा। अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा विनोद कुमार ने आज यहां आकर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 
उन्होंने ताजमहल के यलो जोन और रेड जोन एरिया का निरीक्षण किया और नए वाच टावरों को भी देखा। एडीजी ने सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर जानकारी ली। इस दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण व सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे।
-----------------------
धरनारत किसानों ने रेलकर्मियों को बंधक बनाया
आगरा। जिले में थाना सिकंदरा क्षेत्र में स्थित कीठम से रेलवे द्वारा भांडई तक बाईपास रेल लाइन निकालने का किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है। वे मिढ़ाकुर में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। 
प्रदर्शनकारी किसानों को आज जब पता चला कि रेलवे कर्मचारी क्षेत्र के फलदार एवं छायादार पेड़ों की गिनती कर रहे हैं तो वे उन्हें बंधक बनाकर पर धरना स्थल पर ले आए। उन्होंने रेलकर्मियों को दो घण्टे तक बंधक बनाए रखा। बाद में उच्चधिकारियों के समझाने पर छोड़ दिया।
बाईपास रेल लाइन विरोध संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि पूर्व में दो किसानों की जमीन जाने के डर से सदमे में मौत हो चुकी है। दो किसान बीमार हो गए हैं। जिसमें से एक गांव भिलावटी निवासी गौरीशंकर सारस्वत पुत्र बाबूलाल की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसानों की कोई सुनवाई नहीं की गई है। 
शनिवार दोपहर एक बजे रेलवे के इंजीनियर व अमीन भूमि अध्याप्ति क्षेत्र में फलदार एवं छायादार पेड़ों की गिनती कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही धरनारत किसान वहां पहुंच गए। किसानों ने कर्मचारियों को कार्य करने से रोक दिया बंधक बनाकर धरनास्थल पर ले आये। रेलवे इंजीनियर ने किसानों की फोन से रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता कराई। अधिकारियों की बात से संतुष्ट होने के बाद किसानों ने रेलवे कर्मचारियों को दोपहर तीन बजे छोड़ दिया। इस दौरान महेशचंद शर्मा, जगन सिंह, हरप्रसाद सारस्वत, लखन सिंह, मुकेश नरवार, जगन सिंह, दर्याब सिंह, दिगम्बर सिंह, भूरा, बाबू लाल, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
--------------------------
हीटवेव पर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
आगरा। जिले में गर्मी चरम पर है और भयंकर लू चल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने हीटवेव (लू) को लेकर  ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके साथ ही महामारी की दशा में त्वरित कार्यवाही हेतु रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया गया है। जिले में आज शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस बना रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हीटवेव (लू) के कारण शरीर की कार्यप्रणाली प्रभावित हो जाती है। लू से जनहानि भी हो सकती है। इसलिए इससे बचाव बहुत ही जरूरी है। इस वक्त धूप में जरूरत होने पर ही निकलें। जब भी धूप में घर से बाहर निकलें तो पानी पीकर और शरीर को पूरा ढकने वाले कपड़े पहनकर निकलें। इसके साथ ही धूप में छाते का उपयोग करें। तरल पदार्थों का सेवन करते रहें। तबीयत खराब होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर संपर्क करें। 
-------------------
सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं- रजनीकांत माहेश्वरी
आगरा। जिला भाजपा जिला का प्रशिक्षण वर्ग आज तीसरे दिन समाप्त हो गया। समापन सत्र में भाजपा बृजक्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे हम सरकार बनाने के काम जुटते हैं, उसी तरह सरकारों द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों को जनता तक पहुंचाएं। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच पुल की तरह काम करते हुए जनसेवा में लगे रहें। जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री पूनम बजाज ने कहा कि हम सरकार में भले ही हों, लेकिन जनसेवा ही सबका लक्ष्य है। समापन सत्र पर सभी का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
आज प्रशिक्षण वर्ग में जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा, महाराज सिंह ब्लॉक प्रमुख, वर्ग प्रमुख शिवकुमार (प्रमुख), जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
-----------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments