Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 22 नवम्बर। एमएसएमई विभाग और सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को लीन स्कीम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला में सिकंदरा क्षेत्र के उद्यमियों ने भाग लिया। अध्यक्षता सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने की।
कार्यशाला में उद्यमियों ने अपनी जिज्ञासाओं को रखा और महसूस किया कि यह कार्यक्रम उनके उद्योगों के लिए सकारात्मक होगा। उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराने भी प्रारंभ किये।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता एमएसएमई के दिल्ली ऑफिस से वरिष्ठ डायरेक्टर आशुतोष माकप रहे। संचालन एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर ने किया।
_______________________________________
आगरा, 22 नवम्बर। जिले की छह औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ 161 दिनों से धरना दे रहे श्रमिकों ने कोई सुनवाई न होने पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में भीख मांगी।
संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर शहर की छह औद्योगिक इकाइयों के मजदूर धरना दे रहे हैं। इन्हीं मजदूरों ने धनतेरस के दिन कलक्ट्रेट में आठ घंटे तक खाली कनस्तर बजाकर न्याय मांगा था। इसके बाद 14 नवंबर को पेट के बल लेटकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद इन मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ।
इन मजदूरों की मांग है कि उनकी फैक्ट्रियों के मालिक उनके देयों का भुगतान नहीं कर रहे हैं, प्रशासन दखल देकर उनका भुगतान करा दे।
_______________________________________
आगरा, 22 नवम्बर। नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान सहायक नगरायुक्त अशोकप्रिय गौतम को इस आशय के निर्देश दिये।
नगरायुक्त आईएसबीटी के निकट स्थित नगर निगम की कार्यशाला और ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे। वेस्ट टू वंडर के तहत बनाई गयी कलाकृतियों के निरीक्षण के उपरांत नगरायुक्त ने सहायक नगरायुक्त को निर्देशित किया कि समस्त कलाकृतियों, प्लांटरस को सेल्फी प्वाइंट, चौराहों एवं अन्य निर्धारित स्थलों पर रखवाया जाए। उन्होंने कहा कि कलाकृतियों को छोटी डिजाइन में बनवाने को संबंधित संस्था को निर्देशित किया जाए।
इस मार्ग पर सीएंडडी वेस्ट पाये जाने और पानी का छिड़काव न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसएफआई संजीव यादव को उक्त मार्ग पर पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। इस दौरान कार्यशाला के मुख्य गेट पर लाइट जली पाये जाने पर उन्होंने निर्देश दिया कि उक्त स्थल के साथ साथ शहर के किसी भी स्थान पर दिन में जली पाई जाने पर संबंधित कर्मचारी की जबावदेही सुनिश्चित की जाए।
_______________________________________
आगरा, 22 नवम्बर। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान दर्जनों की संख्या में अवैध विज्ञापन पट, पोस्टर बैनर आदि को जब्त कर सड़क किनारे अवैध रूप से बनाई गई झुग्गी झोपड़ियां को प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया गया। अवैध विज्ञापन लगाने वालों को चेतावनी दी गयी कि अगर उन्होंने बिना अनुमति विज्ञापन पट कहीं भी शहरी सीमा में लगाये तो नियमानुसार उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा।
प्रवर्तन प्रभारी डॉ अजय सिंह और कर्नल राहुल गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को सूरसदन चौराहे से लेकर पालीवाल पार्क, जीवनी मंडी, हाथी घाट, पुरानी मंडी होते हुए फतेहाबाद रोड पर रमाडा होटल तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण के हटाए गए। इस दौरान लगभग 200 से अधिक ठेल- ढकेल, सड़क किनारे बनाई गई दो दर्जन से अधिक झोपड़ पट्टी के अलावा करीब डेढ़ सौ अवैध होर्डिंग व बैनर पोस्टर भी प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिए। इस दौरान अवैध रुप से विज्ञापन करने वालों को चेतावनी दी गई कि वे विज्ञापन पट लगाने से पहले नगर निगम में विधिवत पंजीकरण कराएं वरना उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
_______________________________________
आगरा, 22 नवम्बर। फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले अलीगढ़ में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग के ट्रायल में आगरा की चार बालिकाओं और एक बालक का चयन प्रदेशीय टीम में किया गया।
ट्रायल में आगरा के लगभग 20 जूनियर बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था , जिसमें बालक वर्ग में अंकित त्यागी एवं बालिका वर्ग में शिवानी यादव, सानिया यादव, निकिता यादव एवं प्राची यादव को प्रदेशीय टीम का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त हुआ। चयनित बालिकाएं एवं बालक 25 से 29 नवम्बर तक अलीगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अंकित त्यागी वर्तमान समय में हिलमैन पब्लिक स्कूल पश्चिम पुरी में कक्षा 12 के छात्र हैं। शिवानी यादव, निकिता यादव, सानिया यादव व प्राची यादव कुआं खेड़ा स्पोर्ट्स अकैडमी से जुड़ी हुई हैं। खिलाड़ियों के चयन पर आगरा एमेच्योर खो खो संघ के अध्यक्ष डॉ गिरधर शर्मा, सचिव पवन सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments