Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 21 नवम्बर। राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह द्वारा फिल्म अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत को भेजा गया नोटिस 19 नवंबर को प्राप्त हो चुका है।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा एडवोकेट ने यह जानकारी दी। रमा शंकर शर्मा ने कंगना रनौत के खिलाफ यह मुकदमा दायर किया है। वादी का कहना है कि कंगना रनौत ने दिल्ली बॉर्डर पर अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए कानूनों के विरोध में धरना देने वाले लाखों किसानों के प्रति अभद्र टिप्पणी की थी। इसके अलावा कंगना रनौत ने 17 नवंबर, 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विरुद्ध भी एक टिप्पणी की थी।
विगत 13 नवंबर को बहस सुनने के बाद कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया था कि वह 28 नवंबर, 2024 को प्रातः 10 बजे न्यायालय में या तो व्यक्तिगत रूप से अथवा अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें अथवा अथवा सुनवाई कराना सुनिश्चित करें। वे 28 नवंबर को अगर हाजिर नहीं होती हैं तो मामले में कोर्ट में आगे सुनवाई हो जाएगी।
_______________________________________
आगरा, 21 नवम्बर। पूर्वांचल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डा. राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती तीन दिसम्बर को सूरसदन प्रेक्षागृह में रात्रि सात बजे से मनाई जाएगी।
समिति के अध्यक्ष शम्भूनाथ चौबे ने बताया कि भोजपुरी गायक गोपाल राय, दीपक त्रिपाठी, अनन्या सिंह, सोनू लाल यादव, सधुआ आदि कलाकार सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण होंगे। भोजपुरी के युवा गायकों की एक शानदार शाम दर्शकों को मिलेगी। प्रवेश निःशुल्क रखा है।
शंभूनाथ चौबे और समिति के अन्य सदस्यों ने गुरुवार को आई जी पुलिस आगरा जोन दीपक कुमार को जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। इस अवसर पर आनन्द राय, मुन्ना मिश्रा, रवि चौबे, पुनीत श्रीवास्तव, अरिहंत जैन आदि साथ थे।
_______________________________________
आगरा, 21 नवंबर। रिवर कनेक्ट कैंपेन के बृज खंडेलवाल और डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य ने ताज ट्रिपेजियम ज़ोन प्राधिकरण की अध्यक्ष ऋतु माहेश्वरी को गुरुवार को ज्ञापन में प्रदूषण की समस्या पर अपनी चिंताओं से अवगत कराया।
ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 1994 में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद जिले में प्रदूषण की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। उन्होंने डॉ. एस. वरदराजन समिति की सिफारिशों पर पुनर्विचार करने और हितधारकों के सहयोग से टीटीजेड में सभी वायु, जल, ध्वनि प्रदूषण निवारण परियोजनाओं का सामाजिक ऑडिट करने का अनुरोध किया।
ज्ञापन में कहा गया कि यातायात की भीड़, सड़कों की खराब गुणवत्ता, अतिक्रमण, और स्थानीय लोगों में यातायात की समझ के निम्न स्तर के कारण वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होंने नीतियों में बदलाव की जरूरत पर जोर दिया है, जिससे मनुष्यों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके, न कि मशीनों या वाहनों पर। प्रदूषण की समस्या का समाधान करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण की जरूरत है, जिसमें नीतिगत बदलाव, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा, और पैदल चलने वालों के अधिकारों की रक्षा शामिल हो।
_______________________________________
आगरा, 21 नवम्बर। जीएलए विश्व विद्यालय मथुरा में पिछले दिनों संपन्न हुई ऑल इंडिया शोतो काई कराते चैंपियनशिप 8th रॉयल चैलेंजर्स कप में सेंट क्लेयर्स स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 पदक जीते, जिसमें 3 स्वर्ण, 6 रजत और 17 कांस्य पदक रहे। इन छात्रों ने "बेस्ट टीम" ट्रॉफी भी अपने नाम की।
विजेता छात्रों को प्रिंसिपल फादर सनी कोतूर, सिस्टर एनी और सिस्टर जिंसी ने बच्चो को सम्मानित किया। यह जानकारी प्रशिक्षक माइकल ली ने दी।
विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे -
स्वर्ण पदक विजेता– अनुज्ञा श्रीवास्तव, मायरा कटारमल और अद्विता शंकवार
रजत पदक विजेता– प्रियांशी सिंह गोयल,
अलीना खान, माहिर हस्तीर, मृदु काला, अरुणांश गहलोत और अंश यादव।
कांस्य पदक विजेता– वैभव शाक्या, दक्ष सिकरवार, आरव सोलंकी, दिव्यांशी, विनीत गुप्ता, रशिक यादव, मोहम्मद आहिल खान, कौशिक सैमसन, एकांश गर्ग, खायांश राजपूत, अमोही पुठिया, अयांश गोयल, आयूष तेहरिया, अयांश यादव, रेयांश सिंह, प्रियांशी सिंह गोयल और आरव सोलंकी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments