Agra News-2: खबरें आगरा की-2....

48 देशों के 132 मुख्य न्यायाधीशों ने देखा ताजमहल 
आगरा, 21 नवम्बर। करीब 48 देशों के 132 मुख्य न्यायाधीश गुरुवार को ताजमहल का अवलोकन करने पहुंचे। ल इन विशिष्ट व्यक्तियों की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने अगवानी की और उन्हें ताजमहल का भ्रमण कराया। उन्होंने यहां फोटोग्राफी भी कराई। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने कहा कि मुख्य न्यायाधीशों ने यहां की पच्चीकारी के बारे में जानकारी ली। वे यहां लगभग एक घंटे तक रहे।
____________________________________
तालाबों का सौंदर्यीकरण पूर्ण न करने वाली फर्मों पर बीस लाख का जुर्माना 
आगरा, 21 नवम्बर। निर्धारित अवधि में तालाबों के सौंदर्यीकरण का काम पूरा न करने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यदायी संस्थाओं पर बीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नगर आयुक्त की कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
नगर निगम द्वारा नगरीय सीमा में आने वाले कुल पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इनमें से तीन तालाबों क्रमषः ताजगंज तोरा के गाटा संख्या -56 के अंतरगत अमृत सरोबर का विकास कार्य, जोन -3 ताजगंज कलाल खेरिया के गाटा संख्या -16 स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण और कलाल खेरिया के ही गाटा संख्या 203 एवं 02 में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य अमृत योजना 2.0 के अंतरग कराया जा रहा है। 
इनके अलावा सेवला जाट स्थित गाटा संख्या -37 में तालाब का सौंदर्यीकरण, हरीपर्वत जोन के कक्ष संख्या -49 राहुल नगर बोदला स्थित खसरा संख्या 644 में तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य 15 वें वित्त आयोग के अंतरगत किया जा रहा है। इनमें केवल सेवला जाट स्थित तालाब का कार्य ही पूर्ण किया जा सका है। अवशेष चार तालाबों के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य जुलाई माह में पूर्ण किया जाना था। परन्तु फर्मों के द्वारा निर्धारित समयावधि तक मात्र सत्तर प्रतिशत तक ही कार्य पूर्ण किया है। कार्य स्थल पर काम भी अत्यंत धीमी गति से होता पाये जाने पर नगरायुक्त ने चारों फर्मों पर पांच- पांच लाख रुपये का अर्थदंड आरोपित करते हुए कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये हैं।
___________________________________
शराब ठेके पर प्लास्टिक के गिलासों का उपयोग करने पर बीस हजार का जुर्माना
आगरा, 21 नवम्बर। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को सुल्तानगंज पुलिया स्थित शराब के ठेके पर गंदगी फैलने व प्लास्टिक गिलासों का उपयोग करने पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
इसके अलावा प्रवर्तन दल ने भगवान टाकीज से लेकर सुल्तान गंज की पुलिया तक और नगर निगम से लेकर प्रतापपुरा चौराहे तक और घटिया पर अभियान चला कर रोड किनारे खड़ी ठेल ढकेलों को हटवाया।
सेक्टर आठ आवास विकास में सीएंडडी वेस्ट पाये जाने पर प्रवर्तन दल ने भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों को 24 घंटे में इसे हटाये जाने की चेतावनी दी है। चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने सार्वजनिक स्थल से सामान नहीं हटाया तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। 
____________________________________
अधिवक्ता दंपत्ति की पुत्री से मोबाइल फोन छीना 
आगरा, 21 नवम्बर। अधिवक्ता दंपति मेघ सिंह यादव- सरोज यादव की पुत्री सौम्या सिंह से बाइक सवार ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया। यह घटना आवास विकास कॉलोनी में गुरुवार की रात्रि हुई। 
सरोज यादव ने बताया कि उनकी पुत्री सौम्या सिंह रात्रि करीब 7.45 बजे शिवालिक स्कूल सेक्टर 7 स्थित बॉस्केट बाल एकेडमी से खेल कर लौट रही थी, तभी शेरवुड स्कूल के कन्हैया जनरल स्टोर के पास अचानक एक व्यक्ति पीछे से सफेद रंग की मोटर साइकिल पर आया। झपट्टा मारते हुए सौम्या के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर तेजी से अपनी मोटर साइकिल पर कैला देवी (परशुराम चौक) की तरफ भाग गया।
सौम्या ने बाइक सवार को पकड़‌ने की कोशिश की लेकिन वह हाथ नहीं आया।
सौम्या सिंह शिवालिक स्कूल सेक्टर सात में कक्षा 12 की छात्रा है। घटना की सूचना पुलिस को 112 नंबर पर दी गयी। आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 11 डी निवासी सौम्या के पिता मेघ सिंह यादव ने इस घटना की तहरीर थाना जगदीशपुरा में दी है।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments