जयपुर में सत्रह राउंड फायरिंग करने वाले विश्नोई गैंग के तीन सदस्य आगरा पुलिस ने दबोचे
बता दें कि जयपुर में स्थित जी क्लब परिसर में शनिवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। गनीमत रही कि 17 राउंड की फायरिंग में एक भी गोली किसी को नहीं लगी। घटना के बाद पूरे जयपुर में दहशत फैल गई। सीसीटीवी फुटेज देखकर पता चला कि एक बाइक पर तीन बदमाश दुर्गापुरा स्थित जी क्लब के गेट पर पहुंचे थे। बाइक चला रहा बदमाश पीछे बैठे दोनों बदमाशों को क्लब के गेट पर उतारकर कुछ दूर जाकर खड़ा हो गया। गेट पर उतरने वाले दोनों बदमाश नकाब व सिर पर कैप लगाकर आए थे। उन्होंने गेट के बाहर से दो पिस्टल से क्लब पर अंधाधुंध 17 राउंड फायरिंग की। बदमाश जी क्लब में धमकी लिखा हुआ एक कागज फेंककर बाइक पर बैठकर भाग गए। जांच में सामने आया कि यह कारनामा लॉरेंस गैंग ने किया था। राजस्थान पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए लगी हुई थी।
सोमवार को आगरा पुलिस को सूचना मिली कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन सदस्य जिले में आए हुए हैं। वह जैतपुर में रुके हुए हैं। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों के नाम प्रदीप शुक्ला निवासी बाह, जेपी, ऋषभ निवासी बीकानेर हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तीनों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग भी की गई। इनके पास से तीन पिस्टल बरामद की गई हैं। इनको पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष अवनीत मान, स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, एएसआई जगदीश सिंह, कॉन्स्टेबल मोहित, अंकित, अंकुर आदि शामिल रहे।
______________________
Post a Comment
0 Comments