लोहामंडी ज्वेलर्स लूटकांड का एक बदमाश मुठभेड़ में दबोचा

आगरा, 28 जनवरी। लोहामंडी के बल्देवगंज में पिछले दिनों ज्वेलर्स से दिनदहाड़े लूट की घटना और फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों में से एक को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है।
लोहामंडी में सात दिन पहले बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर लूट में की वारदात को अंजाम दिया था। पीछे करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। इससे दहशत फैल गई थी। इस मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस उपायुक्त नगर विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की लूट में शामिल एक बदमाश भागने की फिराक में है। पुलिस ने बिचपुरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत घेराबंदी कर ली। बदमाश चार पहिया वाहन से था । उसने बेरिकेडिंग तोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उस रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर चार राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। पकड़े गए बदमाश का नाम सुहैल खान है। पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। इसके बाद उसे घायल अवस्था में एसएन इमरजेंसी ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो पिछले दो माह में तीन राज्यों में छह लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। इसमें फरीदाबाद में एक व्यक्ति को गोली मारी थी। इनका तीन लोगों का गैंग हैं। लूट में शामिल दो बदमाश फरार हैं। इसके पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस व कार बरामद की गई है।
पैर में गोली लगने के बाद बदमाश ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वो लड़खड़ा कर गिर पड़ा। पुलिस जब उसे उठाकर ले जाने लगी तो वह ओ मम्मी करके रोने लगा। पुलिस ने बताया अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
_____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments