आगरा में 39 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव

आगरा में उद्योग स्थापित करने में अधिक गति की जरूरत- नंदी
आगरा, 23 जनवरी। प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) सोमवार को होटल क्लार्क शिराज में आयोजित आगरा इन्वेस्टर्स मीट के मुख्य अतिथि थे। मीट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगरा ने बहुत खोया है, यहां उद्योग स्थापित करने में अधिक गति की जरूरत है। उन्होंने कानून व्यवस्था की बात रखते हुए कहा कि अब जमीन व्यवसाइयों व उद्योगपतियों का अपहरण नहीं होता, कोई गुण्डा टैक्स नहीं वसूल सकता। इसलिए उद्यमी डरें नहीं, यहां सबका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है।
उन्होंने जिले में आईटी आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने तथा यमुना नदी पर बैराज बनाने के लिए मण्डलायुक्त से कार्यवाही प्रारम्भ कराने को कहा, जिससे यहां भी यमुना रिवर फन्ट को विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि ताजमहल हमारे लिए वरदान हो, अभिशाप न बने। इससे पहले कार्यक्रम में निवेशकों/ उद्यमियों का पंजीकरण किया गया। इसके बाद यूपीएसआईडीए ने औद्योगिक क्षेत्रों की डॉक्यूमेंट्री का प्रजेंटेशन दिया। फिर यूपीएसआरटीसी ने प्रमुख निवेश प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण किया। इस दौरान आगरा में 39 हजार करोड़ के प्रस्ताव आये। आगरा लैदर इंडस्ट्री तथा हैण्डी क्राफ्ट तथा स्थानीय उत्पादों पर एक लघु फिल्म भी दिखायी गई।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम के अंत में निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत करने पर इन्वेस्टर्स को बुके व सम्मान शील्ड देकर सम्मानित किया। इनमें राजेश कुमार गुप्ता, रवीन्द्र मोहन पचौरी, लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर, लक्ष्मन दास गोयल, अनुराग मित्तल, पीएल शर्मा, दिनेश राठौर, नीरज सिंह, आशीष जैन, नरेन्द्र कुमार गोयल, राजेश गोयल, शैलेश श्रीवास्तव, राकेश गर्ग, गोपाल गुप्ता, कल्पना पचौरी, प्रियांशु अग्रवाल, सुनील मनचंदानी, जितेन्द्र, राजीव, रमेश चन्द्र शर्मा, प्रभात माहेश्वरी मुख्य रूप से शामिल रहे।
इनकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही
केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया, विधायक पक्षालिका सिंह, कमिश्नर अमित गुप्ता, डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ ए मणिकन्डन, प्रमुख उद्यमी पूरन डाबर, राजेश गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
-----------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments