खबरें आगरा की........... News At A Glance
सात विषयों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया ज्ञान
आगरा, 29 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी का जिला प्रशिक्षण वर्ग दूसरे दिन जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में शुरू हुआ। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि विश्व में केवल भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करती है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता प्रमाणित होता है और जनता का उस पर पूरा विश्वास रहता है, हमें जनता के इसी विश्वास को और मजबूत करना है।
द्वितीय सत्र में व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने अंत्योदय पहल पर विचार रखे। तृतीय सत्र में पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक नगेंद्र प्रसाद दुबे गामा ने आत्मनिर्भर भारत पर, चतुर्थ सत्र में यादवेंद्र प्रताप सिंह ने व्यक्तित्व विकास पर, पांचवें सत्र में दीपक बघेल ने मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग पर प्रकाश डाला। छठवें सत्र में भाजपा ब्रजक्षेत्र के उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने सोशल मीडिया की समझ पर और सातवें सत्र में गिरिराज सिंह कुशवाहा ने भारत के बढ़ते सुरक्षा सामर्थ्य पर प्रकाश डाला। जिला प्रवक्ता राजकुमार पथिक ने बताया कि कल शनिवार को वर्ग का अंतिम दिन है।सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक वर्ग चलेगा।
------------------------
रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों में हो रही चोरियां
आगरा। रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर मेन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ने शहर में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों में बढ़ती चोरियों पर आक्रोश जताया है। एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर चोरियों का खुलासा करने की मांग करेगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके नैयर का कहना है कि संगठन के सदस्य दयाल निर्वानी के पीपल मंडी स्थित प्रतिष्ठान को विगत ददिवस चोरों ने निशाना बना लिया। इससे पूर्व पिछले महीनों में शहर के दो बड़े रेडीमेड गारमेंट होलसेलर (पीपल मंडी) और बाबा फ़ेमिली मॉल, हॉस्पिटल रोड पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
.......................
सनातन धर्म अविनाशी है- पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ
आगरा। प्रख्यात विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का कहना है कि दुनिया के कई धर्मों के पैदा होने की तिथि है, उनके रहनुमाओं के पैदा और मरने की तिथि है लेकिन, सनातन धर्म की कई तिथि नहीं है। सनातन धर्म पैदा ही नहीं हुआ, तो मरेगा कैसे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को समाज चलाता है।
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ आज शुक्रवार को सूरसदन में स्वदेशी जागरण मंच की गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। ‘हम करें राष्ट्र आराधन विषय’ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजकल परिवारों में संवाद नहीं होता, इसलिए शत्रु का नारा घर के बच्चे लगाते हैं और हम कुछ नहीं कर पाते।
पुष्पेंद्र ने कहा कि केरल के शबरीमाला मंदिर को लेकर विवाद किया गया और हम चुप रहे। एक शंकराचार्य को जेल हुई और हम सड़क पर नहीं उतरे, लेकिन आईपीएल देखने हम सड़क पर उतर आए, यह हमारी बुराई है। दुनियां में मांगने से कुछ नहीं मिला है। पुष्पेंद्र ने कहा कि जो राष्ट्र विरोधियों को मुंह तोड़ सबक सिखा सके, ऐसे व्यक्ति का चुनाव करो। जो राष्ट्र को बचा सके, ऐसे व्यक्ति का चुनाव करो।
कार्यक्रम की प्रस्तावना स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह कोष प्रमुख सीए संजीव माहेश्वरी ने दी। स्वागत संबोधन सर्वेश वाजपेयी, अध्यक्षीय संबोधन सुरेश चन्द्र गर्ग और धन्यवाद लवकुश मिश्रा ने दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
-----------------------
खंडेलवाल क्लब के राजकिशोर अध्यक्ष, धीरज सचिव बने
आगरा। खंडेलवाल क्लब में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई। चुनाव आयुक्त मुरारी लाल खंडेलवाल व गोपालदास खंडेलवाल की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए।
अध्यक्ष राज किशोर एडवोकेट, उपाध्यक्ष ललित खंडेलवाल, सचिव धीरज खंडेलवाल, संयुक्त सचिव छैल बिहारी खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, अंकेक्षक मनमोहन खंडेलवाल, प्रचार मंत्री विनय किशोर खंडेलवाल के अलावा अजय खंडेलवाल, आनंद भगत, राजकुमार खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। एक मई को क्लब का अधिष्ठापन समारोह कराने का निर्णय लिया गया।
--------------------
रेलवे स्टेशन पर मूकबधिरों के लिए सुविधा
आगरा। कैंट रेलवे स्टेशन पर मूकबधिरों के लिए साइन भाषा और दृष्टिहीनों के लिए ब्रेललिपि में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर स्टेशन परिसर के विभिन्न स्थानों पर क्यूआर कोड चस्पा किए गए हैं। साथ ही ब्रेललिपि वाले बोर्ड भी लगाये गये हैं।
क्यूआर कोड को मोबाइल फोन से स्कैन किए जाने पर साइन भाषा में प्रशिक्षक स्टेशन की हर जानकारी उपलब्ध कराता है। प्रयागराज के साथ ही आगरा और मथुरा के रेल स्टेशन पर यह सुविधा प्रदान की है। मुख्य प्रवेश द्वार पर क्यूआर कोड चस्पा किया गया है। स्कैन करते ही सीधे यूट्यूब लिंक खुल जाता है। वीडियो में प्रशिक्षक साइन भाषा यानी इशारों में पूरी जानकारी देता है। बैंक ग्राउंड में एंकर उसका अंग्रेजी में उच्चारण करती है। इसके माध्यम से मूकबधिरों को भटकने की जरूरत नहीं होगी। इधर, ब्रेललिप के बोर्ड भी लगाए गए हैं। इसमें स्टेशन से संबंधित सभी जानकारियां अंकित हैं। कहां टिकटघर है, कहां पीने के पानी की व्यवस्था, कहां शौचालय है आदि जनसुविधाओं का पूरा मैप ब्रेललिपि में है।
Post a Comment
0 Comments